Lok Sabha Election: प्रियंका गांधी ने बालोद और राजनांदगांव में की चुनावी सभा, बोलीं- बीजेपी की नियत सही नहीं, देश में हो रही दिखावे की राजनीति
Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. अब दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी बालोद और राजनांदगांव के डोंगरगांव के मोहड़ स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची है. उन्होंने कांकेर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विरेश ठाकुर और राजनांदगांव प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में प्रचार किया.
प्रियंका ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने कहा कि ये देश किसान, आदिवासियों के मेहनत के बल पर बना है. देश की जनता अगर एकजुट नहीं होती तो हमें आजादी नहीं मिलती. आपको वोट डालने का अधिकार संविधान ने दिया है. बहनें समझती हैं महंगाई कितनी बढ़ गई है. बेरोजगारी आज कितनी बढ़ गई है, यह एक बड़ी समस्या है. किसान भी महंगाई से जूझ रहा है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं, उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही राशन के चावल में कटौती होने लगी. गोबर की खरीदी बंद कर दी गई. बीजेपी ने कोई सुविधा नहीं दी. किसान कर्ज में डूब रहे हैं. बीजेपी संविधान को बदलने की बात कर रही है. अगर बीजेपी सत्ता में इस बार आई तो संविधान बदल देंगे.
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी की 10 सालों की सरकार में लोगों का जीवन नहीं बदला. बीजेपी सरकार की नीयत सही नहीं है. बीजेपी सच्चाई पर नहीं उतरेगी. देश में दिखावे की राजनीति हो रही है.
ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा से चुनाव ड्यूटी कर लौट रही CRPF जवानों की बस पलटी, सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया दुख
प्रियंका ने भाजपा पर परिवारवाद का लगाया आरोप
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने मोहड़ की आमसभा में कहा कि भाजपा परिवारवाद की बात करती है, मैं कहती हूँ कि आज भाजपा में कांग्रेस से ज्यादा परिवार के लोग है, हमारी सरकार आयेगी तो खेती के सामान पर जीएसटी खत्म होगी. किसानों को लाभ होगा, वन अधिकारी का जो कानून है, वन अधिकार पट्टा का मामला 1 साल के अंदर सुलझाएंगे.
इलेक्टोरल बांड पर की बात
प्रियंका गांधी ने कहा कि इलेक्टोरल बांड के भ्रष्टाचार का भी खुलासा हो गया है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब सूची निकल गई. इस सूची में उन्हीं के नाम है, जिनके यहां ईडी और आईटी का छापा पड़ा था. ईडी और आईटी का डर दिखाकर चंदा इकट्ठा किया गया है.
बता दें कि बलोद में प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट,पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज,पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम बस्तर सांसद प्रत्याशी व पूर्व मंत्री कवासी लखमा, संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, कुंवर सिंह निषाद,पूर्व मंत्री अरुण वोरा,राजेश तिवारी, फूलो देवी नेताम, सहित प्रदेश के कई दिग्गज कांग्रेसी नेता मंच पर मौजूद थे.