Lok Sabha Election: ‘…रोहिंग्या घुसपैठियों को कानून व्यवस्था बिगाड़ने की दे रखी है परमिशन’, बंगाल में TMC पर बरसे पीएम मोदी
Lok Sabha Election: देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं. इसी क्रम में वह मंगलवार को पश्चिम बंगाल के रायगंज पहुंचे. यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है.
‘बंगाल के भविष्य को दांव पर लगा दिया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस को आडे़ हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बंगाल की डेमोग्राफी और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की परमिशन दे रखी है. पीएम मोदी ने कहा, “उन्हें ये लोग संरक्षण देते हैं. इन लोगों ने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए बंगाल के भविष्य को दांव पर लगा दिया है.”
पीएम मोदी ने संदेशखाली की घटना को लेकर भी पश्चिम बंगाल सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा, “ममता दीदी की सरकार में हमारी बहन और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. संदेशखाली की घटना ने पूरे देश और दुनिया को दहला दिया है. हमारी बहन बेटियों के साथ टीएमसी के लोग खुलेआम अत्याचार करते थे…”
What has happened in Sandeshkhali has wrenched everyone’s heart.
TMC has been spreading violence and giving protection to infiltrators in West Bengal.
TMC has become a den for Tolabaajs, criminals and the corrupt.
– PM @narendramodi
Watch the full video:… pic.twitter.com/0BbV5LKNBJ
— BJP (@BJP4India) April 16, 2024
बता दें कि पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली की कई महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां और उसके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसके बाद से ये मामला देशभर में गरमाया हुआ है.
ये भी पढ़ेंः ‘खुद अंबेडकर भी नहीं बदल सकते संविधान’, लालू यादव के बयान पर PM Modi ने किया पलटवार
‘गरीब कल्याण योजनाओं को ठप्प कर देती है…’
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बंगाल और पूर्वी भारत के विकास के लिए हम लगातार मेहनत करते हैं. लेकिन, बंगाल की तृणमूल सरकार ये कोशिश करती है कि मोदी की योजनाएं यहां के लोगों तक पहुंच न पाए. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार या तो केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को ठप्प कर देती है, या उस पर अपना स्टिकर लगा देती है.