Lok Sabha Election: आज सरगुजा और जांजगीर चांपा समेत 4 जिलों के दौरे पर सीएम विष्णु देव साय, नामांकन रैली में होंगे शामिल
Lok Sabha Election: बस्तर में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है, वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों का प्रचार लगातार जारी है. छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णु देव साय ने खुद मोर्चा संभाल रहे है. वह लगातार चुनावी प्रचार कर रहे है. वहीं आज सीएम विष्णु देव साय 4 जिलों के दौरे पर रहेंगे.
चिंतामणि महाराज के नामांकन रैली में शामिल होंगे सीएम
सीएम विष्णुदेव साय सुबह 10 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. फिर 10:45 बजे वह बिलासपुर से सरगुजा के लिये रवाना होंगे. सरगुजा में भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के नामांकन रैली में शामिल होंगे. बता दें कि कांग्रेस ने सरगुजा लोकसभा सीट से शशि सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज, नक्सल प्रभावित बस्तर में वोटिंग जारी
जांजगीर चांपा के दौरे पर जाएंगे सीएम
सीएम विष्णुदेव साय दोपहर 1:50 बजे जांजगीर चांपा भी जाएंगे. यहां वह बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े की नामांकन रैली में शामिल होंगे. फिर सीएम 3:30 बजे जांजगीर चांपा से कोरबा जिले के लिए रवाना हो जाएंगे.
कोरबा में जनसभा को करेंगे संबोधित
जांजगीर चांपा के बाद सीएम विष्णुदेव साय दोपहर 3:55 बजे कोरबा जिले के पोड़ी उपरेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर सीएम साय शाम 4:55 बजे कोरबा जिले से रायपुर वापस लौट जाएंगे.