Lok Sabha Election: CM मोहन यादव ने मतदाताओं से की अपील, बोले- ‘लोकतंत्र में निर्वाचन एक पर्व है, सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें’
CM Mohan Yadav: प्रदेश में लगातार तीसरे चरण का मतदान जारी है. मतदान शांति पूर्वक हो रहा है, जगह जगह मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई है. इस बीच प्रदेश के मुखिया डॉ.मोहन यादव ने लोगों से मतदाताओं मतदान करने की अपील की है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य नेताओं ने भी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है.
लोकतंत्र में निर्वाचन एक पर्व है: CM मोहन यादव
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार होता है… वोट देना सजग और जिम्मेदार नागरिक होने का प्रतीक है. लोकतंत्र में निर्वाचन एक पर्व है, जिसमें अपने मत का उपयोग करना नागरिकों का कर्तव्य एवं अधिकार भी है. आज मध्यप्रदेश में चुनाव के तीसरे चरण में 9 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. मैं प्रदेश के अपने समस्त मतदाता भाई-बहनों से अपील करता हूं कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार होता है…
वोट देना सजग और जिम्मेदार नागरिक होने का प्रतीक है। लोकतंत्र में निर्वाचन एक पर्व है, जिसमें अपने मत का उपयोग करना नागरिकों का कर्तव्य एवं अधिकार भी है।
आज मध्यप्रदेश में चुनाव के तीसरे चरण में 9 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है।… pic.twitter.com/02xbHb0Jwc
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 7, 2024
ये भी पढ़ें: MP में तीसरे चरण की 9 सीटों पर वोटिंग जारी, 127 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत
प्रदेश की 9 लोकसभा सीट पर हो रहा मतदान
बता दें कि प्रदेश में तीसरे चरण में 9 लोकसभा सीट मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इन लोकसभा सीटो से कुल 127 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कई शहरों में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगनी शुरु हो गई हैं.
एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता करेंगे मतदान
बता दें की तीसरे चरण में प्रदेश में कुल एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता करेंगे. ये वोटर अपने मतदान से 127 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. कुल 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 5,744 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.