MP Politics: इंदौर में कांग्रेस नेता मंजीत सिंह टुटेजा BJP में शामिल, कैलाश विजयवर्गीय बोले- वो मेरी आंखों में हमेशा चुभते थे

Indore Lok Sabha Seat: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनजीत सिंह टुटेजा मंत्री विजयवर्गीय के इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के ही नेता है. 
indore lok sabha seat manjit singh

इंदौर में कांग्रेस नेता मंजीत सिंह टुटेजा BJP में शामिल हो गये.

Lok Sabha Election: प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान होने के बाद अब चौथे चरण की तैयारी है. चौथे चरण में प्रदेश की आखिरी 9 लोक सभा सीटों में मतदान होने वाला है. इंदौर लोक सभा सीट में भी चौथे चरण में मतदान होगा. लेकिन इससे पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनजीत टुटेजा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मंगलवार रात आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में टुटेजा को बीजेपी में शामिल कर लिया गया. टुटेजा कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय के काफी करीबी माने जाते रहे हैं. उन्होंने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है.

कैलाश विजयवर्गीय के करीबी माने जाते है मंजीत सिंह टुटेजा

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनजीत सिंह टुटेजा मंत्री विजयवर्गीय के इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के ही नेता है. वह विजयवर्गीय के करीबी माने जाते है. विजयवर्गीय ने उन्हे भगवा दुप्पटा पहना कर स सम्मान भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि टुटेजा हमेशा मेरी आंख में चुभते थे. इतना बढ़िया व्यक्ति, समाजसेवी, बुरे समय में हमेशा लोगो के लिए खड़े रहने वाला व्यक्ति गलत जगह पर क्यों है यही बात हमेशा चुभती रहती थी. उन्होंने कहा कि टुटेजा बीजेपी में शामिल होने के लिए खुद मेरे पास आए थे.

ये भी पढ़ें: बैतूल में मतदान कर्मियों की बस में आग लगने की जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई, जल्द जारी हो सकता है Re-Polling का नोटिफिकेशन

29 अप्रैल को लगा था कांग्रेस को बड़ा झटका

बता दें की कांग्रेस कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने इंदौर लोकसभा सीट के से अपना नाम वापस ले लिया था और उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद कांग्रेस ने अपना डमी उम्मीदवार मोती सिंह पटेल को उतारा था. लेकिन निर्वाचन आयोग ने उनका फार्म रिजेक्ट कर दिया था. जिसके पटेल हाईकोर्ट गए थे लेकिन हाईकोर्ट ने भी उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. वजह समर्थकों के हस्ताक्षर होना ना बताई गई. अब मोती सिंह पटेल ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई एक-दो दिन में हो सकती है.

चौथे चरण में होगा इंदौर में मतदान

दरअसल इंदौर लोक सभा सीट एमपी की जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ी सीट मानी जाती है. यहां तकरीबन 25 लाख वोटर है यहां पर मतदान 13 में को होगा. मतदान के नतीजे 4 जून को आएंगे. अब यह देखने वाली बात होगी कि अक्षय बम की इस्तीफा के बाद शंकर लालवानी को जीत के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ती है.

ज़रूर पढ़ें