Lok Sabha Election 2024: चंबल में कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में BJP, कांग्रेस के 6 बार के विधायक रामनिवास रावत 10 हज़ार समर्थकों के साथ बीजेपी में होगे शामिल
Lok Sabha Election: चंबल के लोकसभा चुनाव में मतदान से पहले बीजेपी कांग्रेस को बहुत झटका देने जा रही है. कांग्रेस के प्रमुख नेता और विजयपुर से विधायक, रामनिवास रावत, आज अपने 10 हजार समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे. वे विजयपुर में होने वाली एक सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. रामनिवास के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उनके बीजेपी जाने से जुड़ी पोस्ट शेयर करना शुरू कर दिया है. उनके समर्थक बैनर, पोस्टर, और होर्डिंग भी तैयार कर रहे हैं.
विजयपुर से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत नाराज थे क्योंकि उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था. वह पहले मुरैना में भाजपा में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें मना लिया था. सूत्रों के अनुसार, भाजपा के शीर्ष नेताओं से रामनिवास रावत की बात हो चुकी है और वह अपनी शर्तों पर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. हालांकि अभी तक रामनिवास रावत ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.
विजयपुर विधानसभा में 6 बार से विधायक है रावत
विजयपुर के विधायक रामनिवास रावत कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता हैं और वह विजयपुर विधानसभा से छठवीं बार विधायक हैं. उन्हें पूर्व विधायक बाबू लाल मेवरा और सीताराम आदिवासी के खिलाफ चुनाव लड़ना पड़ा था. वह मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव के बाद रामनिवास रावत को मध्यप्रदेश की मोहन कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते हैं. हाल ही में उन्हें सिंधिया ने भी भरपूर सम्मान देने का भरोसा दिया है.