MP News: कांग्रेस की हाई लेवल बैठक से पहले नेताओं ने उठाया भीतरघात का मुद्दा, विधानसभा चुनाव से पहले होती कार्रवाई तो नहीं उठाना पड़ता नुकसान

MP Congress Party Meeting: कांग्रेस विधायक अजय सिंह का कहना है कि कांग्रेस के भीतर अनुशासन समिति की कमेटी बनी हुई है. यह समिति जांच के आधार पर फैसला करती है.
Congress High Level Meeting regarding the leader issue of rioting.

कांग्रेस की हाई लेवल बैठक से पहले नेताओं ने उठाया भितरघात का मुद्दा, विधानसभा चुनाव से पहले होती करवाई तो लोकसभा में नहीं उठाना पड़ता नुकसान

MP Congress Party Meeting: भोपाल में लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की हाई लेवल बैठक चल रही है इस बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद हैं. बैठक शुरू होने से पहले ही कांग्रेस नेताओं ने भितरघात की आशंका जताई. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि चुनाव से पहले एक्शन लिया जाता तो लोकसभा के चुनाव में नुकसान नहीं उठाना पड़ता. कई प्रत्याशियों ने भी सज्जन सिंह वर्मा की बात का समर्थन किया है. उपनेत प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी यही बात कही है कि कई सीटों पर भितरघात करने वालों ने नुकसान पहुंचा है.

विधायक अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के भीतर अनुशासन समिति की कमेटी बनी हुई है. यह समिति जांच के आधार पर फैसला करती है. वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों से फीडबैक लेने के लिए बैठक की जा रही है. लोकसभा के चुनाव में किन क्षेत्रों में क्या हुआ. इस पर चर्चा की जाएगी. काउंटिंग से पहले लोगों को संदेश देंगे कि किस तरह से वहां पर उम्मीदवार सतर्क रहे, क्योंकि धांधली का जमाना है. चुनाव परिणाम क्या होगा क्या नहीं होगा, यह अलग बात है लेकिन जीती हुई बड़ी जिस तरह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस झेल चुकी है. वह दोबारा ना हो इसके लिए यह बैठक की जा रही है. कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह ज्योतिष नहीं है लेकिन जितनी भी सीट आएंगी. वह बीजेपी से ज्यादा होगी खास तौर पर आज सबसे बड़ा मुख्य एजेड़ा है कि कांग्रेस एक बहुत बड़ा कार्यक्रम करेगी. बूथ से लेकर सेक्टर और मंडलम तक कार्यक्रम चलाया जाएगा. सभी सीनियर लीडर के मार्गदर्शन पर यह कार्यक्रम होगा. प्रत्याशियों की ओर से जो भी फीडबैक आएगा. अगर कोई नाराजगी है तो वह भी चर्चा के दौरान शामिल की जाएगी.

ये भी पढ़ें: चंबल नदी का सीना हो रहा छलनी, राजनीतिक संरक्षण से लगातार जारी है रेत का अवैध उत्खनन, शहर में सज रही रेत मंडी

उमंग, दिग्विजय, नकुल, परमार बैठक में नहीं हुए शामिल

कांग्रेस की हाई लेवल बैठक से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सांसद नकुलनाथ विधायक महेश परमार बैठक में मौजूद नहीं रहे. दिग्विजय सिंह और महेश परमार ने चुनावी व्यवस्था का हवाला देते हुए बैठक में मौजूद नहीं रहे. नकुलनाथ की गैर मौजूदगी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध ली. वही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी बैठक में शामिल नहीं हुए.

ज़रूर पढ़ें