MP News: विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के चुनावी कार्यक्रमों मे शामिल होने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, कहा- इससे संवैधानिक पद की गरिमा गिरती है

MP Assembly Speaker Narendra Singh Tomar: कांग्रेस का कहना है कि ''विधानसभा अध्यक्ष जिस दिन चुना जाता है उसके बाद ही वह किसी भी राजनैतिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता.''
congress leader Ramniwas Rawat

ग्वालियर विधानसभा के बूथ सम्मेलन में नरेंद्र सिंह तोमर के शामिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं

Bhopal: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के राजनैतिक कार्यक्रमों में शामिल होने पर आपत्ति दर्ज कराई है. कांग्रेस का आरोप है कि संवैधानिक पद पर बैठा कोई भी व्यक्ति चुनाव में प्रचार नहीं कर सकता. वहीं बीजेपी इन कार्यक्रमों को धार्मिक और सामाजिक बता रही है.

ग्वालियर विधानसभा के बूथ सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए थे. इस सम्मेलन नरेंद्र सिंह तोमर के शामिल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशान साधा है. कांग्रेस का आरोप है कि ”नरेंद्र सिंह तोमर संवैधानिक पद पर रहते हुए राजनैतिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, इससे संवैधानिक पद की गरिमा गिरती है.”

विधानसभा अध्यक्ष राजनैतिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता

वहीं इस मामले में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत का कहना है कि ”विधानसभा अध्यक्ष जिस दिन चुना जाता है उसके बाद ही वह किसी भी राजनैतिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता. विधानसभा अध्यक्ष संवैधानिक व्यवस्था है उसे पार्टी का चुनाव प्रचार नहीं करना चाहिए. कांग्रेस का कहना है कि वह इस बात को उठा रहे हैं लेकिन कोई सुनता ही नहीं, सीबीआई और ED की कार्यवाहियां हो रही हैं उसकी भी आवाज उठाई लेकिन कोई भी संस्था सुनने को तैयार नहीं.” जबकि भाजपा विधायक मधुसूदन भदोरिया का मानना है कि ”नरेंद्र सिंह तोमर केवल धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में ही शामिल हो रहे हैं होली मिलन समारोह के कार्यक्रमों में उनको आमंत्रित किया जा रहा है.”

ये भी पढें: छिंदवाड़ा में BJP ने की सेंधमारी, अब जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने भाजपा ज्वाइन

BJP लगातार आयोजित कर रही है होली मिलन समारोह

24 मार्च को होली थी उसके बाद ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहे हैं, इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में ऐसे कार्यक्रम कभी नहीं हुए यह आरोप कांग्रेस ने लगाया है. कांग्रेस का यह भी कहना है कि जानबूझकर राजनैतिक कार्यक्रमों को सामाजिक और धार्मिक रूप दिया जा रहा है. अगले दो दिन तक विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर गुना शिवपुरी के दौरे पर रहेंगे जहां लगभग 8 कार्यक्रम होली मिलन समारोह के रखे गए हैं इसीलिए कांग्रेस ने ऐसे कार्यक्रमों पर आपत्ति जताई है.

ज़रूर पढ़ें