MP News: MP में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, अब पूर्व महापौर सुनील सूद ने थामा BJP का दामन

Lok Sabha Election 2024: 18 अप्रैल गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने नामांकन भरा. इसी दौरान पूर्व महापाैर सुनील सूद ने BJP ज्वाइन कर ली.
SUNIL SOOD JOIN BJP

पूर्व महापौर सुनील सूद ने थामा BJP का दामन

Sunil Sood Join Bjp: लोकसभा चुनाव पहले चऱण की वोटिंग के ठीक पहले कांग्रेस को एमपी में बड़ा झटका लगा है. अब पूर्व महापौर सुनील सूद ने भाजपा का दामन थाम लिया है. सुनील भारतीय जनता पार्टी के भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार आलोक शर्मा के नामांकन पत्र जमा करने के लिए होने वाली सभा के दौरान भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले बीते बुधवार 17 अप्रैल को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के बंगले पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. तभी से माना जा रहा था वह भाजपा में शामिल होने वाले है.

लगातार कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हो रहे हैं नेता

लोकसभा चुनाव होने के ठीक पहले लगातार कांग्रेस के नेता और कार्यकता पार्टी छोड़ रहे है. आये दिन लगातार कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के BJP में शामिल होने की खबरे आती रहती हैं. 17 अप्रैल को ही भिण्ड से 2019 लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया ने इस्तीफा देते हुए पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने लिखा पत्र में लिखा, “कांग्रेस में नेताओं ने मेरी राजनीतिक हत्या करने की जिम्मेदारी ले रखी है. जिसके बाद देवाशीष बसपा में शामिल हो गए और अब बसपा की टिकट से ही भिण्ड में लोकसभा चुनाव लड़ रहे है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद देवाशीष जरारिया अब इस पार्टी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

भोपाल से BJP प्रत्यशी आलोक शर्मा ने भरा नामांकन

18 अप्रैल गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के नामांकन भर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के अलावा कई बड़े नेता मौजूद रहे. बताया जाता है कि भोपाल के पूर्व महापौर सुनील सूद सुरेश पचौरी के समर्थक माने जाते रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें