MP News: ग्वालियर से कल्याण सिंह तो गुना से धनीराम चौधरी… BSP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट
MP News: बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को मध्य प्रदेश की ग्वालियर और गुना लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने ग्वालियर से कल्याण सिंह कषाना और गुना से धनीराम चौधरी को टिकट दिया है. इससे पहले शनिवार को बीएसपी ने बैतूल से अर्जुन भलावी और इंदौर से संजय सोलंकी के नाम की घोषणा की थी.
#BreakingNews : लोकसभा चुनाव के लिए BSP ने मध्य प्रदेश के गुना और ग्वालियर सीट पर घोषित किए उम्मीदवार…#MadhyaPradesh #LokSabhaElection2024 #BSP #gwalior #Guna #Candidates #VistaarNews pic.twitter.com/NK0aVxOFQG
— Vistaar News (@VistaarNews) April 15, 2024
गुना से भाजपा ने सिंधिया को बनाया उम्मीदवार
गुना सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा के टिकट पर कृष्णपाल सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी.उन्हें 6,14,049 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के टिकट पर लड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया को 4,88,500 वोट मिले थे. बात करें ग्वालियर सीट की तो यहां से भाजपा ने भरत सिंह कुशवाहा और कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को उम्मीदवार बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा के टिकट पर विवेक नारायण शेजवलकर ने जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ेंः ‘यूपी में प्रचंड जीत के साथ खिलेगा कमल’, मैनपुरी में बोले एमपी के CM मोहन यादव
MP में कब-कब होगी वोटिंग?
मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें है. इन सीटों पर चार चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा में वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को दमोह, टीकमगढ़, सतना, खजुराहो, होशंगाबाद और रीवा में वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में 7 मई को बैतूल, ग्वालियर, गुना, सागर, मुरैना, भिंड, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी. वहीं चौथे चरण में 13 मई को उज्जैन, देवास, इंदौर, मंदसौर, धार, रतलाम, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी.