MP News: ‘जेल पहुंचने के बाद केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया’, AAP मुखिया पर शिवराज सिंह चौहान का करारा हमला
Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जेल पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जेल पहुंचने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. अभी वह बेल पर हैं और केवल चुनाव तक के लिए हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए , राजनीति पद प्राप्ति या स्वार्थ सिद्धि का माध्यम नहीं है, हम देश की सेवा के लिए राजनीति करते हैं और जनता के कल्याण एवं विकास के लिए पार्टी हमें जो भी काम देती है, हम उसे पूरी लगन, मेहनत और ईमानदारी से करते हैं.”
‘अपने दिमाग को संतुलित रखें’
भाजपा नेता ने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात करके राजनीति में आए लेकिन खुद भ्रष्टाचार में गिर गए. अब वो अपने दिमाग को संतुलित रखें.”
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस पर बरसे CM मोहन यादव, बोले- नोटा दबाने की अपील लोकतंत्र का अपमान
25 मई को दिल्ली में वोटिंग
दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानन दे दी. उन्हें 2 जून को सरेंडर करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे. केजरीवाल के बाहर आने से इंडी गठबंधन को फायदे की उम्मीद है.
इनके बीच मुख्य रूप से मुकाबला
- नई दिल्लीः बांसुरी स्वराज (भाजपा)-सोमनाथ भारती (आम आदमी पार्टी)
- ईस्ट दिल्लीः हर्ष मल्होत्रा (भाजपा)-कुलदीप कुमार (आम आदमी पार्टी)
- साउथ दिल्लीः रामवीर सिंह बिधूड़ी (भाजपा)-सहीराम पहलवान (आम आदमी पार्टी)
- वेस्ट दिल्लीः कमलजीत सहरावत (भाजपा)-महाबल मिश्रा (आम आदमी पार्टी)
- नॉर्थ वेस्ट दिल्लीः योगेंद्र चंदोलिया (भाजपा)-उदित राज (कांग्रेस)
- चांदनी चौकः प्रवीण खंडेलवाल (भाजपा)-जेपी अग्रवाल (कांग्रेस)
- नॉर्थ ईस्ट दिल्लीः मनोज तिवारी (भाजपा)-कन्हैया कुमार (कांग्रेस)