MP News: MP में सुबह 9 बजे तक 14.22 फीसदी मतदान, पूर्व सीएम शिवराज, BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया मतदान
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच लगातार देश में तीसरे चरण की वोटिंग लगातार जारी है. प्रदेश की 9 लोकसभा सीटो पर कुल 127 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सुबह के 9 तक प्रदेश में 14.22 फीसदी मतदान हुआ है. बैतूल में 15.97, भिंड 12.23, भोपाल 13.61, गुना 16.43, ग्वालियर 12.75, मुरैना 12.43, राजगढ़ 16.57, सागर 14.58, और विदिशा लोकसभा सीट में 15.85 फीसदी मतदान हुआ. प्रदेश के बड़े-बड़े दिग्गजों ने मतदान किया. साथ ही लोगों से मतदान की अपील की.
वीडी शर्मा ने किया मत का उपयोग
मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मैंने मतदान कर दिया है. मैं भी मतदाता भाई-बहनों से अपील करता हूं कि आप भी मतदान करके राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.
लोकतंत्र के महापर्व में मैंने मतदान कर दिया है…. सभी मतदाता भाई-बहनों से अपील करता हूँ, आप भी मतदान करके राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा जी pic.twitter.com/DxdI635TfN
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) May 7, 2024
पूर्व सीएम शिवराज ने किया मतदान
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ सीहोर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महोत्सव है और मतदान लोकतंत्र के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है। इसलिए मेरी आप सभी से अपील है कि वोट अवश्य डालें.
"…वोट लोकतंत्र की आत्मा है, लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक है. सभी को मतदान करना चाहिए…", वोट डालने के बाद बोले विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान@ChouhanShivraj#Vidisha #ShivrajSinghChauhan #LokSabhaElection2024 #VistaarNews pic.twitter.com/cG7EiHghjT
— Vistaar News (@VistaarNews) May 7, 2024
अनुपम राजन अपनी पत्नी के साथ किया मतदान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र अनुपम राजन ने अपनी धर्मपत्नी स्मिता राजन के साथ आज भोपाल के चार इमली स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. इस दौरान राजन ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए बनाए गए लकी कूपन ड्रॉ काउंटर में कूपन भरकर प्रतियोगिता में हिस्सा भी लिया.
वीडी शर्मा ने किया मतदान, कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने गृह क्षेत्र में मतदान किया. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. मिश्रा ने कहा कि इस बार भाजपा 400 से ज्यादा सीट जीतेंगी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की महिलाओ को हर साल एक लाख देने देने की घोषणा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में कुल 68 लाख करोड़ महिलाएं है. हर साल महिला को एक लाख रूपये देने पर 68 लाख करोड़ रूपये ख़र्च आएगा. जबकि भारत सरकार का बजट ही 45 लाख करोड़ का है. राहुल गाँधी झूठी घोषणाएं करते रहे हैं.