MP Election Result: लोकसभा चुनाव के वोटों की पूरी, जानिए MP की टॉप 5 हॉट सीटों का पूरा हाल

MP Election Result: इस बार में एमपी में भाजपा ने सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि 27 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Now counting has started at 8 am in 52 district headquarters. Postal ballots are being counted first. After this the EVM votes are being counted.

अब 52 जिला मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जा रहे हैं. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती हो रही है.

Top 5 Hot Seat in mp: देश में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घड़ी आ गई. यह चुनाव परिणाम पूरे 80 दिन बाद आ रहे है.  इसी के साथ मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों का रिजल्ट भी 4 जून मंगलवार को आ रहा है. प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. अब 52 जिला मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जा रहे हैं. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती हो रही है. दरअसल भाजपा ने सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि 27 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले नतीजे खरगोन और सबसे देर से भोपाल सीट के आएंगे.

ये भी पढ़ें; 4 जून के नतीजों की तैयारी को लेकर कांग्रेस अलर्ट, War Room में लीगल विंग के साथ मौजूद रहेंगे जीतू पटवारी समेत दिग्गज नेता

जानिए MP टॉप 5 हॉट सीटों का हाल

छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा सीट में मुकाबला कांग्रेस के नकुल नाथ बनाम बीजेपी के विवेक ‘बंटी’ साहू के बीच है.

Congress (नकुल नाथ)हारे  BJP (विवेक ‘बंटी’ साहू )जीते 1 लाख 13हजार 618 वोटों से

राजगढ़- राजगढ़ सीट में मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और बीजेपी के टिकट पर रोडमल नागर के बीच है.

Congress (दिग्विजय सिंह ) हारे   BJP( रोडमल नागर ) जीते

सतना- सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी के 4 बार के सासंद गणेश सिंह और कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के बीच है

BJP(गणेश सिंह) जीते 84 हजार 949 वोटों से    Congress( सिद्धार्थ कुशवाहा)हारे

गुना – यहां से भाजपा ने इस बार मौजूदा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह को उतारा है.

BJP (केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ) जीते 4लाख 10हजार 632 वोटों से   Congress (राव यादवेंद्र सिंह) हारे

विदिशा- विदिशा में मुकाबला शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापभानु शर्मा के बीच माना जा रहा है.

BJP(शिवराज सिंह चौहान)  जीते 8 लाख वोटों से       Congress (प्रतापभानु शर्मा )हारे

ज़रूर पढ़ें