Lok Sabha Election: ‘जिनका पैसा लूटा गया उसे कैसे लौटाया जाए’, PM Modi का बड़ा बयान, बोले- इसके लिए ले रहा हूं कानूनी सलाह

Lok Sabha Election 2024: आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने कहा कि वह कानूनी सलाह ले रहे हैं कि लोगों से जो धन भ्रष्टाचार के जरिए लूटा गया है, उसे लोगों तक कैसे लौटाया जाए.
PM Modi, Lok Sabha Election

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों के मतदान हो चुके हैं और मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान होने वाला है. इस बीचभारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं और रैलियां कर रहे हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) भी जमकर रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इसके लिए वह सोमवार को आंध्र प्रदेश पहुंचे. आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कांग्रेस और ‘INDI’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह कानूनी सलाह ले रहे हैं कि लोगों से जो धन भ्रष्टाचार के जरिए लूटा गया है, उसे लोगों तक कैसे लौटाया जाए.

विपक्ष को जनता ने पूरी तरह से खारिज कर दिया- PM Modi

आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जिन गरीबों का पैसा इन भ्रष्टाचारियों ने लूटा है, उसे वापस कैसे लौटाया जाए. इसको लेकर मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं. उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस नेताओं ने नतीजों से पहले ही चुनाव में हार स्वीकार कर ली है. साथ ही, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को आंध्र प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. वाईएसआर कांग्रेस के पास पूरे 5 साल थे, लेकिन इस बार उसने बुरी तरह बर्बाद कर दिया और आंध्र प्रदेश को पिछड़ेपन की बेड़ियों में जकड़े रखा.

‘कांग्रेस ने नौकर के घर को काली कमाई का गोदाम बनाया’

राजमुंदरी में पीएम मोदी ने कहा, ‘वर्तमान राज्य सरकार के राज में आंध्र प्रदेश का विकास असंभव है. विकास के नाम पर काम जीरो और भ्रष्टाचार 100 प्रतिशत है. कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूरा देश टीवी पर देख रहा है, झारखंड में ED ने नोटों के पहाड़ खोदकर निकाले हैं. कांग्रेस के मंत्री के निजी सचिव के नौकर के पास से यह नोटों का पहाड़ निकला है. कांग्रेस वालों ने अपने नौकर के घर को काली कमाई का गोदाम बना रखा था. इससे पहले भी, कांग्रेस के एक सांसद के घर से नोटों का एक पहाड़ मिला था. इतने नोट थे कि मशीनें भी गिनते-गिनते थक गई थी.’

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: यूपी में तीसरे चरण का मतदान कल, 2019 में BJP ने जीती 10 में से 8 सीटें, जानिए कितने बदल गए हैं समीकरण

नोटों के पहाड़ वाले कांग्रेस फर्स्ट फैमिली के करीबी- PM Modi

पीएम मोदी ने कहा, ‘ऐसा क्यों है कि जिनके पास भी नोटों के पहाड़ मिलते हैं, वह कांग्रेस की फर्स्ट फैमिली के करीबी होते हैं. ऐसा तो नहीं, यह जो पैसे पकड़े जा रहे हैं, वह कहीं सप्लाई होने के लिए रखे थे. कहीं ऐसा तो नहीं, कांग्रेस की फर्स्ट फैमिली ने पूरे देश में काली कमाई के गोदाम बना रखे हैं. जगन मोहन रेड्डी ने पोलावरम परियोजना को पूरी तरह से बंद कर दिया और जीवन रेखा को तोड़ दिया. केंद्र ने पोलावरम परियोजना के लिए 15 हजार करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन वाईसीपी सरकार ने पोलावरम परियोजना को पूरी तरह से बंद कर दिया था. NDA की सरकार आते ही यह सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

ज़रूर पढ़ें