Lok Sabha Election 2024: झारखंड में कांग्रेस कब करेगी अपने प्रत्याशियों का ऐलान? प्रदेश अध्यक्ष ने दी बड़ी जानकारी
Jharkhand Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों के ऐलान के बाद से ही देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं झारखंड में भी सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पार्टियां बहुत मंथन के बाद अपने उम्मीदवारों का चयन कर रही हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. इसे लेकर तमाम अटकलों से सियासी बाजार गर्म है.
जल्द होगी घोषणा- राजेश ठाकुर
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि झारखंड में जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, उम्मीदवारों की घोषणा गठबंधन के सभी साथियों के साथ चर्चा करने के बाद धीरे-धीरे की जाएगी. एक-दो दिनों में इस पर चर्चा हो जाएगी और फिर उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया जाएगा.
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: "Voting (in Jharkhand) will be held in the 4th, 5th and 6th phase. Therefore, we will announce our candidates after a detailed discussion. The seat-sharing formula will soon be announced," says Jharkhand Congress president Rajesh Thakur… pic.twitter.com/VF4yRXPekK
— Press Trust of India (@PTI_News) March 27, 2024
BJP ने 4 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से झारखंड की धनबाद, चतरा और दुमका लोकसभा सीटों के लिए रविवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि दुमका लोकसभा सीट से मौजूदा BJP सांसद सुनील सोरेन की जगह सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं धनबाद से ढुलू महतो को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. साथ ही चतरा से दो बार के सांसद सुनील सिंह की जगह कालीचरण सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए किस दिन होगी उत्तराखंड-झारखंड में वोटिंग
झारखंड में चार चरणों में होंगे चुनाव
देशभर में चौथे चरण के साथ झारखंड में पहले चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न होगा. पहले चरण में 14 में से चार लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा, जिसमें पहले चरण में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट शामिल है. वहीं दूसरे चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में चार लोकसभा सीटें गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में मतदान होंगे. चौथे चरण में तीन लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा के लिए वोट डाले जाएंगे.
झारखंड में चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें
- झारखंड में कुल लोकसभा सीटें- 14(चार चरण)
- अधिसूचना जारी होने की तारीख- 18, 26, 29 अप्रैल और 7 मई
- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल, 3, 6 और 14 मई
- नाम वापस लेने की अंतिम तिथि- 29 अप्रैल, 6 , 9 मई और 17 मई
- मतदान की तिथि- 13, 20, 25 मई और एक जून