Dussehra 2025: इंदौर में 111 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन, 250 फीट लंबी लंका भी होगी राख
इंदौर में 111 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन
Dussehra 2025: हर साल दशहरा का त्योहार पूरे देश भर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी दशहरे उत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है. जगह-जगह पर दशहरे के दिन बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया जाता है. वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में विजयदशमी के दिन दशहरा मैदान में रावण का विशाल पुतला जलाया जाएगा.
111 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया
दशहरे के अवसर पर रावण की जगह-जगह छोटी-बड़ी प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं. वहीं इंदौर शहर के दशहरा मैदान पर 111 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया गया है और यहां 250 फीट लंबी लंका का भी निर्माण भी चल रहा है. जानकारी के अनुसार, यहां आज शाम सात बजे रावण दहन किया जाएगा. शोभायात्रा प्रताप चौराहा से निकलकर दशहरा मैदान तक जाएगी, जिसमें भगवान राम और हनुमान के भेष में युवा शामिल होंगे. इसके बाद चिमनबाग में रात आठ बजे 111 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा. विजय नगर में 61 फीट ऊंचा पुतला रात नौ बजे जलाया जाएगा.
इन लोगों ने तैयार किया प्रतिमा
इंदौर के दशहरा मैदान पर रावण के 111 फीट ऊंचा पुतले और 250 फीट लंबी लंका का दहन आज यानी विजयादशमी की शाम को होगा. दशहरा महोत्सव समिति के संयोजक सत्यनारायण सलवाड़िया ने बताया कि पुतला लालू लाहोरिया, मनोज आर्या, प्रवीण हरगांवकर और मनोज तोमर की टीम ने बनाया है. प्रारंभ में इसका निर्माण रामबाग स्थित गणेश कॉलोनी में किया था.
कैलाश विजयवर्गीय दहन करेंगे पुतला
पिछले 50 वर्षों से इंदौर शहरे के सबसे पुरानी दशहरा महोत्सव समिति द्वारा पुतला दहन किया जा रहा है. समिति में समिति में पूर्व पार्षद सुरेश मिंडा, नारायणसिंह यादव, प्रह्लाद शर्मा, अरुण माहेश्वरी और जितेंद्र रावरिया भी शामिल हैं. विजय नगर रावण दहन समिति द्वारा विजय नगर चौराहे के पास रात 9 बजे पुतला दहन किया जाएगा. वहीं संयोजकों ने बताया कि पुतला दहन कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला द्वारा किया जाएगा.