Today Weather Update: आज परेशान करेंगी ठंडी हवाएं, जानें दिल्ली, MP और छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम

Today Weather Update: मौसम विभाग ने आज शनिवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है.
today_weather

मौसम समाचार

Today Weather Update: राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. लगातार तापमान में गिरावट और शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज और बढ़ रही ठंड के बीच मौसम विभाग ने आज फिर कई राज्यों में शीतलहर और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी राज्य में ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने 14 दिसंबर को दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक घने कोहरे, शीतलहर और ठिठुरन रहने की संभावना जताई है.

देशभर के कई राज्‍यों में शीतलहर शुरु है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अलग-अलग जगहों पर शीत लहर की स्थिति जारी रहेगी और उसके बाद कम होने की संभावना है. 

दिल्ली-NCR, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 13 राज्यों में आज शीतलहर का अलर्ट है. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में जमीन पर पाला पड़ने की भी संभावना है.

दिल्ली में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज दिल्ली में ठंडी हवाएं चलने की संभावना जताई है. साथ ही सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की बात कही है. मौसम विभाग ने 14 दिसंबर से दिल्ली- एनसीआर में घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड की संभावना भी जताई है. कई इलाकों में शीतलहर का भी अनुमान है.

मध्य प्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आज नीमच, मंदसौर, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, शहडोल, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सर्द हवाएं चलने की संभावना जताई है. शुक्रवार को भोपाल में कड़ाके की ठंड के कारण एक दिन में तीन लोगों की मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड

छत्तीसगढ़ में कंपकंपी वाली ठंड शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में कोहरा छाया रह सकता है. साथ ही न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज अधिकतम तापमान में मामूली कमी आएगी, लेकिन रात के तापमान में बड़ी गिरावट आएगी.

यह भी पढ़ें: हाइब्रिड मॉडल पर ही होगी Champions Trophy, ICC ने दी मंजूरी, पाक को नहीं मिलेगा मुआवजा, यहां खेले जाएंगे इंडिया के

राजस्थान और पंजाब में मौसम का हाल

राजस्थान में पिछले 3 दिन से सीकर, माउंट आबू में पारा 0° पर बना हुआ है. मध्य प्रदेश में 5 दिन से शीतलहर चल रही है. आज भी 25 से ज्यादा जिलों में इसका असर रहेगा.

पंजाब के संगरूर में शुक्रवार सुबह 1.1ºC तापमान और हरियाणा के हिसार में सबसे कम 1.7ºC टेम्परेचर रहा. जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को बर्फबारी नहीं हुई, लेकिन यहां तापमान माइनस में है.

ज़रूर पढ़ें