Today Weather Update: आज दिल्ली में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, MP के इन जिलों में होगी बारिश
Today Weather Update: इन दिनों लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश के कई राज्यों में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जबकि कई राज्यों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने आज दिल्ली में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है. साथ ही घना कोहरा भी छाया रहेगा. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों को बढ़ती ठंड के बीच सतर्क रहने के लिए कहा है.
मध्य प्रदेश में होगी बारिश
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. गुरुवार को इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर और गुना में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- क्या आपके फोन में तो नहीं है वायरस? इन आसान तरीके से करें पता
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंडी
पंजाब और हरियाणा में आज गुरुवार को भी कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान करेगी. बुधवार को फरीदकोट 4.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा इलाका था. वहीं, पंजाब के अमृतसर का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी जारी
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है. इस कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर चल रही है.