भोपाल-रीवा वंदे भारत एक्स्प्रेस में जोड़े जाएंगे 8 कोच, 538 सीटें मिलेंगी अधिक, सफर होगा आसान

Vande Bharat Express: रानी कमलापति से जबलपुर होते हुए रीवा को जाने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस (20173) में रेलवे ने 8 नए कोच लगाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय लगातार यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया है.
Vande Bharat Express

वंदे भारत एक्स्प्रेस

Vande Bharat Express: रानी कमलापति से रीवा जाने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस में सीटों की भारी मांग को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन की क्षमता बढ़ाने का फैसला लिया है. अब इस ट्रेन में 8 नए कोच जोड़े जाएंगे, जिससे रोजाना 538 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी. रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों का सफर पहले से अधिक आरामदायक व सुगम हो जाएगा.

भोपाल-रीवा वंदे भारत में जुड़ेंगे 8 नए कोच

रानी कमलापति से जबलपुर होते हुए रीवा को जाने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस (20173) में रेलवे ने 8 नए कोच लगाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय लगातार यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया है. 8 नए कोच जुड़ने के बाद ट्रेन में अब रोज एक तरफ की यात्रा में 538 अतिरिक्त सीटें मिलेंगी. बता दें कि अभी यह ट्रेन 8 चेयर कार कोच के साथ चल रही है. नए रैक लगने के बाद कोच की संख्या 16 हो जाएगी और सीट क्षमता भी दोगुनी हो जाएगी. अभी ट्रेन के चेयर कार में 538 और एग्जिक्यूटिव क्लास में 44 सीटें हैं.

सबसे अधिक बुकिंग जबलपुर के लिए होती है

जानकारी के अनुसार, रानी कमलापति-रीवा वंदे भारत ट्रेन में सबसे अधिक बुकिंग जबलपुर के लिए होती है. यहां हाई कोर्ट मामलों के चलते कई विभागों के अधिकारी रोजाना जबलपुर के लिए यात्रा करते हैं. ट्रेन में यात्रियों की मांग बहुत ज़्यादा है, लगभग एक साल से ट्रेन की 95-100% सीटें भर रही हैं. इस मांग के दबाव के कारण यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए ट्रेन में और कोच जोड़ने का फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ें-PM Awas Yojana: घर के सपने को पूरा करने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की लास्ट डेट और पूरा प्रोसेस

इस रूट पर भी वंदे भारत में अतिरिक्त कोच

इसके अलावा 24 नवंबर से इंदौर-भोपाल-नागपुर वंदे भारत को 16 अतिरिक्त कोच मिलेंगे. पहले एग्जिक्यूटिव में 52 और चेयर कार में 546 सीटें थीं, जो यात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते जल्दी फुल हो जाती थीं. लेकिन अब अतिरिक्त कोच जुड़ने के बाद सीटों की संख्या दोगुनी हो जाएगी.

ज़रूर पढ़ें