Madhya Pradesh को एक और साउंडप्रूफ कॉरिडोर की सौगात, लागत 417 करोड़, जानें कब तक हो जाएगा तैयार
MP News: प्रदेश के नेशनल हाईवे 46 पर साउंडप्रूफ कॉरिडोर (Soundproof Corridor) का निर्माण अपने अंतिम चरण पर है. ये कॉरिडोर भोपाल से बैतूल के बीच रातापानी अभ्यारण्य (Ratapani Sanctuary) से गुजरने वाले रास्ते पर बनाया जा रहा है. अभ्यारण्य में रहने वाले वन्य प्राणियों को गाड़ियों के शोर से दिक्कत न हो इसलिए ये कॉरिडोर बनाया जा रहा है.
इस कॉरिडोर की लागत 417 करोड़ रुपये
ये कॉरिडोर अगले साल जनवरी के अंत तक बनकर तैयार होगा. इसकी कुल लागत 417 करोड़ रुपये है. इसे बनाने के लिए इंसुलेशन मटेरियल का उपयोग किया गया है. ये हरे रंग की पॉली कार्बोनेट शीट से कवर्ड होगा. ये नॉइज बैरियर की तरह यहां होने वाले शोर को जंगल तक जाने से रोकेगा.
ये भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर ने पीतांबरा देवी के दर्शन किए, बांग्लादेश पर बोले- हिंदुओं को एकजुट होना होगा
5 बड़े और 2 छोटे अंडरपास बन रहे
वन्य-प्राणियों के सुरिक्षत आवागमन के लिए 5 बड़े पशु अंडरपास (100 मीटर, 420 मीटर, 1226 मीटर, 65 मीटर और 65 मीटर) बनाए जा रहे हैं. दो छोटे अंडरपास भी बन रहे हैं जिनकी लंबाई 10-10 मीटर हैं. इसके साथ ही यहां एक माइनर ब्रिज भी बन रहा है. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 12 किलोमीटर होगी.
अब समय लगेगा कम
अभ्यारण्य के 12 किमी लंबे हिस्से से गुजरने में आधा घंटे का समय लगता है. कॉरिडोर बन जाने के बाद ये समय 15 मिनट हो जाएगा. अभी रोड की चौड़ाई 7 मीटर इसे बढ़ाकर 18 मीटर किया जा रहा है. जिससे लोगों को आने-जाने के लिए और जगहें मिलेगी. इससे दुर्घटना में कमी होगी.
देश का पहला साउंडप्रूफ ब्रिज भी एमपी में है
पेंच टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर साउंडप्रूफ ब्रिज बनाया गया था. इसे बाघों के मूवमेंट को देखते हुए बनाया गया था. ये देश का पहला साउंडप्रूफ ब्रिज है. ये ब्रिज सिवनी में है. ये 2021 में बनकर तैयार हुआ था.