Indore: अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची को जन्म देकर भाग गई महिला, नवजात के आधे शरीर को कुत्ते खा गए; क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

मरीजों के परिजन टॉयलट में पहुंचे तो कुत्ते शव को खाते हुए दिखाई दिए. कुत्तों ने नवजात के शरीर का आधा हिस्सा खा लिया. मरीजों के परिजनों की शिकायत के बाद जब अस्पताल प्रशासन पहुंचा तो कुत्तों को भगायाा.
The mutilated body of a newborn was found in the toilet of Bharat Hospital in Mhow.

महू के भारत अस्पताल के टॉयलेट में नवजात का क्षत-विक्षत शव मिला.

Mhow News: इंदौर के महू में नवजात का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. मध्य भारत अस्पताल के टॉयलेट में महिला नवजात बच्ची को जन्म देकर भाग गई. जब मरीजों के परिजन टॉयलट में पहुंचे तो कुत्ते शव को खाते हुए दिखाई दिए. कुत्तों ने नवजात के शरीर का आधा हिस्सा खा लिया. मरीजों के परिजनों की शिकायत के बाद जब अस्पताल प्रशासन पहुंचा तो कुत्तों को भगायाा. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है.

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

महिला अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची को जन्म देने के बाद नवजात को वहीं छोड़कर भाग गई. कुत्ते भी नवजात के शव को खा गए. लेकिन अस्पताल प्रशासन को पता ही नहीं चला. घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव का ऊपरी हिस्सा गायब था. शनिवार सुबह मरीजों के परिजन टॉयलेट पहुंचे तो नवजात के शव को कुत्ते का रहे थे. जिसके बाद अस्पताल कर्मचारियों ने कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात महिला के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: CoronaVirus: देश में कोरोना के 5755 एक्टिव केस, अब तक 59 मौतें; महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18 डेथ

ज़रूर पढ़ें