MP: भोपाल के कलियासोत डैम में डूबकर युवक की मौत, डूबने का Live Video, दोस्तों के साथ नहाने गया था
भोपाल के कलियासोत डैम में नहाते समय युवक की डूबकर मौत हो गई.
Live video of drowning: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम में युवक की डूबकर मौत हो गई. युवक के डूबने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. युवक अपने दोस्त के साथ डैम में नहाने गया था. लेकिन तभी गहरे में उतरने पर वह खुद को संभाल नहीं पाया और पानी में डूब गया. इस दौरान तीसरा युवक वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था. तभी यह हादसा हो गया. घटना के बाद दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया.
मध्य प्रदेश | भोपाल के कलियासोत डैम में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत, दोस्तों ने बनाया वीडियो #MadhyaPradesh #Bhopal #viralvideo #MPNews pic.twitter.com/vR08kuZYyO
— Vistaar News (@VistaarNews) July 8, 2025
नहाते समय मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहे थे वीडियो
बताया जा रहा है कि सभी युवक भोपाल के ही रहने वाले थे और नहाने के लिए कलियासोत डैम गए थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक किनारे पर खड़ा है और जबकि दूसरा युवक डैम में तैर रहा है. 1 मिनट 23 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक डैम के किनारे पर है. जबकि दूसरा युवक नहाते समय अचानक से गायब हो जाता है. काफी देर के बाद ढूंढने पर भी नहीं मिलता. वहीं हादसे के बाद घबराकर युवक के दोस्त पुलिस को फोन कर देते हैं.
बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकतर जिलों में नदियां और नाले उफान पर हैं. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कई जगहों पर लोगों और वाहनों के नदी और नालों में बहने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सोमवार को 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर देखने को मिला. वहीं मंगलवार को 7 जिलों में लगातार बारिश के चलते बाढ़ा का खतरा है.