Aaj Ka Mausam: दिल्ली में आज छाया रहेगा कोहरा, MP में शीतलहर का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट Weather Update
Weather Update: नया साल अपने साथ कड़ाके की ठंड लेकर आया है. साल 2025 के पहले दिन 1 जनवरी को उत्तर भारत के सभी राज्य ठंड और शीतलहर से ठिठुरे. आज 2 जनवरी के लिए भी मौसम विभाग ने सर्दी, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में आज छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग ने आज राजधानी दिल्ली में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रह सकता है. 4 जनवरी से राजधानी में एक बार कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इसके अलावा 5 जनवरी को हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.
मध्य प्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड वेव यानी शीतलहर और कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा नीमच, मंदसौर, जबलपुर, पन्ना और रीवा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में ठंड की वापसी
छत्तीसगढ़ में नए साल के साथ ही एक बार फिर ठंड की वापसी हो गई है. प्रदेश के जिलों में एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है. मौसम विभाग ने आज भी पारे में गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें- Pan Card में डेट ऑफ बर्थ कराना चाहते हैं अपडेट, तो फॉलो करें ये स्टेप्स