Jabalpur में दशहरा चल समारोह में पंडाल से लगे ट्रेस गिरने से हादसा, एक महिला की मौत, 15 लोग घायल
जबलपुर में दशहरा मेले में हुए हादसे में एक महिला की मौत.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में गढ़ा इलाके के दशहरा चल समारोह में दर्दनाक हादसा हो गया. पंडाल से लगे ट्रेस गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. पंडाल में लोहे का भारी भरकम ट्रेस गिरने से मची भगदड़ का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में लोहे के ट्रेस गिरने के कारण चीख पुखार सुनाई दे रही है, जबकि लोग अपनी जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं.
पंडाल का लोहे का भारी-भरकम ट्रेस गिरने मची भगदड़
जबलपुर के गढ़ा इलाके में दशहरा चल समारोह में दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाली महिला का नाम श्वेता वर्मा है. महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि पंडाल का लोहे का भारी भरकम ट्रेस गिरने से चल समारोह में भगदड़ मच गई थी. उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा के दशहरा चल समारोह में हादसे के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि लापरवाही करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
खबर अपडेट की जा रही है…