पचमढ़ी में भाजपा विधायकों और सांसदों की ‘क्लास’, अमित शाह ने सिखाया ‘मोबाइल शिष्टाचार’, 3 दिन चलेगी कार्यशाला

मध्य प्रदेश के पचमढ़ी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत की. इसमें अमित शाह ने बोलने के तरीके से लेकर मोबाइल शिष्टाचार सिखाया. 3 दिवसीय इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के सभी विधायक और सांसद इसमें शामिल हुए.
Home Minister Amit Shah was welcomed by Madhya Pradesh Chief Minister Dr Mohan Yadav.

गृहमंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वागत किया.

Amit Shah In Pachmarhi: मध्य प्रदेश के पचमढ़ी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत की. इसमें अमित शाह ने बोलने के तरीके से लेकर मोबाइल शिष्टाचार सिखाया. 3 दिवसीय इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के सभी विधायक और सांसद इसमें शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

3 दिनों तक पचमढ़ी में मौजूद रहेगी ‘MP सरकार’

मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में भाजपा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू किया गया है. आज भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग का पहला दिन है. इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत मध्य प्रदेश सरकार के सभी विधायक-मंत्री और भाजपा के सांसद 3 दिनों तक मौजूद रहेंगे. इस दौरान उन्हें भाषण देने के तरीके और मोबाइल शिष्टाचार के बारे में बताया जाएगा.

प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन सुबह 7 बजे से 45 मिनट का योग प्रार्थना और खेल का आयोजन होगा.

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की

इससे पहले पचमढ़ी के कैंट क्षेत्र में कब्रिस्तान के बगल में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक एल मुरूगन, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी विधायकों-सांसदों के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। पार्क का नाम अटल वाटिका रखा गया है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ के शर्मा जी चाय की दुकान के बन मक्खन में मिला काकरोच, वीडियो वायरल होने पर FSDA ने मारा छापा

ज़रूर पढ़ें