MP: ‘मुझे गोली मार दो और भाजपा का बिल्ला लगा लो’, चेकिंग के दौरान भड़के कांग्रेस विधायक, TI बोले- गाड़ी तो चेक होगी

कांग्रेस विधायकों के विरोध पर थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ और SDOP प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह रूटीन चेकिंग है और सुरक्षा व्यवस्था के तहत की जा रही है. उन्होंने कहा कि कितनी भी बहस हो, चेकिंग की प्रक्रिया पूरी होगी.
During vehicle checking, an argument broke out between Congress MLA Mahesh Parmar and police officers.

गाड़ी चेकिंग के दौरान कांग्रेस विधायक महेश परमार और पुलिस अधिकारियों के बीच बहस हो गई.

Input- मनीष सोनी

Rajgarh Viral Video: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कांग्रेस विधायक गाड़ी की चेकिंग करने पर भड़क गए. मंगलवार को अशोकनगर में कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होने के लिए तारण से कांग्रेस विधायक महेश परमार अपने कार्यकर्ताओं के साथ जा रहे थे. गाड़ी की चेकिंग करने पर कांग्रेस विधायक महेश परमार और पुलिस के बीच काफी बहस हो गई. इस दौरान महेश परमार ने पुलिस अधिकारियों से कहा, ‘मुझे गोली मार दो, और भाजपा का फूल का बिल्ला लगा लो. तुम भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हो.’ वहीं भाजपा विधायकों और पुलिस अधिकारियों के बीच का वीडियो भी सामने आया है.

TI बोले- चेकिंग तो होगी

मामला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर के विरोध में हो रहे आंदोलन से जुड़ा है. मंगलवार को तारण विधायक महेश परमार और सुसनेर विधायक भैरोंसिंह बापू अपने कार्यकर्ताओं के साथ सत्याग्रह में शामिल होने जा रहे थे, तभी ब्यावरा पुलिस ने हाईवे पर उनके वाहन को रोककर चेकिंग करनी चाही. इससे नाराज होकर विधायक परमार ने पुलिस को भाजपा का एजेंट बताया और कहा, ‘यह लोकतंत्र की हत्या है, प्रदेश में न्याय व्यवस्था खत्म हो चुकी है.’

वहीं कांग्रेस विधायकों के विरोध पर थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ और SDOP प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह रूटीन चेकिंग है और सुरक्षा व्यवस्था के तहत की जा रही है. उन्होंने कहा कि कितनी भी बहस हो, चेकिंग की प्रक्रिया पूरी होगी. पुलिस का कहना था कि अशोकनगर में बड़े आंदोलन को देखते हुए चेकिंग जरूरी है.

कार्यकर्ताओं ने शांत कराया मामला

विवाद बढ़ता देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक महेश परमार को शांत कराया और गाड़ी चेकिंग के बाद उन्हें अशोकनगर के लिए रवाना किया. पूरे घटनाक्रम के दौरान काफी देर तक हाईवे पर जाम जैसे हालात बन गए थे.

ये भी पढे़ं: MP: छिंदवाड़ा में चिकित्सा विभाग में फर्जीवाड़ा; 2 पंखे, 4 ट्यूबलाइट और 6 बल्ब एक लाख रुपये में खरीदे गए

सत्याग्रह में जुटे दिग्गज नेता

मंगलवार को अशोकनगर में सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह समेत कई नेता शामिल हुए. हालांकि यहां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पुलिस ने मंच से ही गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही नेता और कार्यकर्ताओं ने बीएनएस की धारा 170, धारा 126 और 135 के तहत गिरफ्तार किया गया. पुरानी मंडी को खुली जेल में तब्दील कर दिया गया है. नेताओं को निजी मुचलके पर रिहा किया गया.

ज़रूर पढ़ें