‘सरकार मामला दर्ज करके मुझे मेडल दे रही…’, अपने खिलाफ FIR पर जीतू पटवारी का बयान, BJP ने बताया ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’
जीतू पटवारी (फोटो- सोशल मीडिया)
MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) पर अशोकनगर में गंदगी खिलाने के मामले में शुक्रवार यानी 27 जून को FIR दर्ज हुई. अब इसे लेकर पटवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जहां यातनाएं होती हैं, वहां विपक्ष भूमिका निभाता है. मुझ पर FIR करने के लिए सरकार का धन्यवाद. उन्होंने आगे कहा कि सरकार FIR करके मुझे मेडल दे रही है कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं. पीड़ित बालिग है, उससे पूछकर मैंने वीडियो अपलोड किया था. सरकार का निर्णय मूर्खतापूर्ण है.
‘चोर की दाढ़ी में तिनका’
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने कहा है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है. अपनी छवि चमकाने के लिए मध्य प्रदेश की छवि खराब कर रहे हैं. जीतू पटवारी साख खो चुके हैं. कुछ भी कर लें अब खोयी हुई साख वापस नहीं आने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि वे प्रदेश की जनता से माफी मांगें. अपने अध्यक्ष पद पर विचार करें. उन्हें पद रहना चाहिए या नहीं.
यह मुकदमा भी बता रहा है, विपक्ष जिम्मेदारी निभा रहा है! सत्य/न्याय के लिए मैं हर संभव लड़ाई लड़ता रहूंगा! https://t.co/DvLUGai1Kg
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) June 28, 2025
वहीं बीजेपी विधायक और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि जीतू पटवारी, राहुल गांधी की तरह गैरजिम्मेदाराना काम कर रहे हैं. कांग्रेस झूठ फैलाने का काम करती है. FIR से साबित हुआ है कि ये छल-कपट की राजनीति है. उन्होंने आगे कहा कि नियोजित तरीके से अमानवीय तस्वीर स्थापित करने का प्रयास है. हल्के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
🔥 सस्ती सियासत के लिए प्रदेश की साख गिराने का षड्यंत्र!
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) June 27, 2025
दिनांक 25 जून 2025 को कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा X पर पोस्ट किया गया वीडियो जिसमें मारपीट और मानव मल खिलाने की झूठी कहानी गढ़ी गई — अब दोनों युवक स्वयं गजराज व रघुराज द्वारा शपथपत्र के माध्यम से इसे झूठा और प्रायोजित बताया… pic.twitter.com/ud6WqJFL2v
वीडी शर्मा ने साधा निशाना
जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि FIR होना का मतलब कानून अपना काम करता है. कानून किसी व्यक्ति को पद या दल से नहीं देखता है. आपने भटकाव करने की कोशिश की है. समाज को गुमराह करने के लिए बात को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश की है. उन्होंने आगे कहा कि जीतू पटवारी जी आप सर्टिफिकेट मानिए. लेकिन जनता यह मानती है कि आप झूठ बोलते हैं और छल कपट की राजनीति करते हैं. आपके खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.
जानिए क्या है पूरा मामला
बुधवार को एक वीडियो सामने आया था. जिसे खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में एक युवक जीतू पटवारी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था. युवक ने बताया था कि सरपंच ने उसके भाई की बाइक रख ली है. जब वो बाइक मांगने गया था सरपंच और उसके बेटे ने मारपीट की और जबरन मल खिलाया.
ये भी पढ़ें: Ujjain: महाकाल सवारी में सेल्फी लेने पर लगी रोक, 14 जुलाई से 18 अगस्त तक निकाली जाएगी यात्रा
लेकिन अब युवक ने कलेक्टर को शपथ पत्र देकर मल खिलाने वाली घटना को झूठा बताया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटवारी पर FIR दर्ज की है. अशोकनगर जिले के मुंगावली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.