MP News: कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह, जीतू पटवारी पर FIR के खिलाफ प्रदर्शन, उमंग सिंघार बोले- सिर पर कफन बांधकर लड़ेंगे
उमंग सिंघार
MP News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस न्याय सत्याग्रह कर रही है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ FIR को लेकर राज्य भर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं. कांग्रेस का ये प्रदर्शन पुरानी कृषि उपज मंडी में हो रहा है. इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
‘सिर पर कफन बांधकर लड़ेंगे’
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि पिछले 15 सालों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में संविधान की हत्या की जा रही है. जीतू पटवारी और आम कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किए जा रहे हैं, ये अन्याय है. लोकतंत्र में सबको न्याय का अधिकार है. यदि कांग्रेस पार्टी के किसी कार्यकर्ता के साथ अन्याय होगा तो पार्टी एकजुट है. उन्होंने आगे कहा कि हमें अनशन करना पड़े या प्रदर्शन, हम एकजुट हैं. ये शक्ति प्रदर्शन नहीं है, ये कांग्रेस का कार्यकर्ता है जो सिर पर कफन बांधकर लड़ाई लड़ता है.
Exclusive : FIR के खिलाफ कांग्रेस का 'न्याय सत्याग्रह', जीतू पटवारी के समर्थन में जुटे हजारों कार्यकर्ता!#JeetuPatwari #NyaySatyagrah #CongressProtest @INCMP #VistaarNews @rasika_pandey @jitupatwari @digvijaya_28 @UmangSinghar @jitupatwari pic.twitter.com/vAf1JdkPjd
— Vistaar News (@VistaarNews) July 8, 2025
कैबिनेट मंत्री ने साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि चोरी और सीना जोरी, एक तो जीतू पटवारी ने उस युवक का मान का हनन किया और अब शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. सही मायने में तो जीतू पटवारी को युवक से जाकर माफी मांगनी चाहिए थी और यदि गिरफ्तारी भी देनी है कि चुपचाप जाइए और गिरफ्तारी दीजिए. यह नाटक नौटंकी क्यों कर रहे हैं जीतू पटवारी.
ये भी पढ़ें: 10 हजार के इनामी बदमाश कौशल गुर्जर का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर, अजमेर से उज्जैन तक दे चुका है वारदात को अंजाम
उन्होंने आगे कहा कि एक कहावत है कि मौसी के मूंछें होंगी तो मैं उनको मामा कहूंगा. इसके पहले भी तमाम कांग्रेस के नेता इस तरह के दावे करते थे अब वह नेता तक नजर नहीं आते हैं. इसी तरह के बयान देने के चलते कांग्रेस दहाई के अंक पर आज सिमटी है. अधिकारियों को चमकाने का काम बंद करें कांग्रेस के नेता.