‘AI के जमाने में HI की आवश्यकता है…’, बाबा बागेश्वर ने बताया एचआई का फुल फॉर्म
बाबा बागेश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री(File Photo)
Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने आर्टिफिशियल इंटेजीलेंस (Artificial Intelligence) के जमाना में एचआई (AI) लाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एआई का जमाना है. रील के जमाने में रियलिटी नहीं खोना है. ये बात ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
क्या है एचआई का फुल फॉर्म?
बाबा बागेश्वर बुधवार (21 जनवरी) को दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब एआई (AI) के जमाने में एचआई (HI) की आवश्यकता है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ एचआई यानी हिंदुत्व इंटेलीजेंस (Hindutva Intelligence) की बहुत आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि धर्म ही है जो पूरे देश में एकता ला सकता है. धर्म ही है जो पूरे विश्व को थर्ड वर्ल्ड वॉर से बचा सकता है. धर्म ही है जो विश्व में शांति ला सकता है. धर्म ही जिससे व्यक्ति को हिंसा नहीं, अहिंसा के मार्ग पर ले जाता है.
#WATCH | Delhi: Bageshwar Dham Chief, Dhirendra Krishna Shastri says, "We were fortunate to attend this event in Delhi, in the presence of Pujya Murari Bapu Ji, where Acharya Lokesh Muni Ji undertook the task of establishing an unprecedented World Peace Center and uniting all of… pic.twitter.com/3bujuRF8Nf
— ANI (@ANI) January 21, 2026
बाबा बागेश्वर पहले भी कर चुके हैं HI की बात
- इससे पहले बाबा बागेश्वर 2 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के रामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि उनका उद्देश्य एआई के बाद एचआई लाने का है. एआई का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और एचआई का मतलब हिंदुत्व इंटेलीजेंस है.
- उन्होंने आगे कहा था कि एआई ने जैसे पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है. हम चाहते हैं कि दुनिया का कोई अन्य देश हमारा आइकन ना हो, बल्कि भारत ही हमारा आइकन होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Ladli behna Yojana: लाडली बहनों को बड़ी सौगात, सरकार 1 लाख रुपये देने की कर रही तैयारी
- इसके साथ ही बाबा बागेश्वर ने कहा था कि भारत को आइकन बनाने के लिए एचआई की आवश्यकता है. इसके तीन रूप होना चाहिए, इसमें पहला इंटेलीजेंट हिंदू, बिजनेसमैन हिंदू और यूनिटी हिन्दू शामिल हैं.