VIDEO: ‘भगवान की कृपा है, हमारी तो शादी नहीं हुई है…’ नीले ड्रम का खौफ में Bagehswar Baba!
पंडित धीरेंद्र शास्त्री
Bageshwar Baba: प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shashtri) को भी नीले ड्रम का खौफ हो गया है. मेरठ मर्डर केस के बाद भारत में ‘ब्लू ड्रम’ को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. साथ ही मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. इस बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा है, हमारी तो शादी नहीं हुई है. उनका वीडियो भी सामने आया है.
‘नीले ड्रम से पति सदमे में हैं…’
मेरठ मर्डर केस को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘नीले ड्रम से पति सदमे में हैं. सभी में इसे लेकर खौफ है. सोशल मीडिया पर भी ऐसी ही मीम्स वायरल हो रहे हैं जिनमें आदमी अपने घर से नीले ड्रम बाहर निकालते नजर आ रहे हैं. कुछ मीम्स तो ऐसे हैं, जिनमें महिलाएं किसी काम के लिए घर में नीले ड्रम लेकर जा रही है तो उसका पति डर से कांपता नजर आ रहा है.’
‘भगवान की कृपा है, हमारी तो शादी नहीं हुई है…’
बागेश्वर बाबा ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा- टभगवान की कृपा है हमारी तो शादी नहीं हुई.’ बागेश्वर सरकार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार का बखान कर रहे थे बिजली मंत्री, अचानक गई बिजली,अंधेरे में जूता खोजते नजर आए
‘देश की संस्कृति खतरे में है’
कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘आज चारों तरफ नील ड्रम की चर्चा हो रही है और इस नील ड्रम से पतियों में भी कहीं ना कहीं खौफ है. इसका हमारी संस्कृति पर प्रभाव पड़ रहा है, हमें अपने परिवारों को अपने आने वाली पीढ़ी को इससे बचना होगा. इसके लिए हमें आपको आने वाली पीढ़ी को गीता के ज्ञान की तरफ ले जाना होगा तभी इस तरह की कलम से बचा जा सकता है. आज जरूरत है देश को जोड़ने की एकता को और मजबूत करने की इसी से हमारा नया हिंदू राष्ट्र का निर्माण होगा.’
ये भी पढ़ें- ये तो गजब ही हो गया… बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी, कहा-बच्चों को मैं देख लूंगा