Bahuti Waterfall: एमपी का सबसे गहरा जलप्रपात है बहुती वाटरफॉल, 644 फीट की गहराई में गिरता पानी, देखिए खूबसूरत नजारे

Bahuti Waterfall: बहुती वाटरफॉल की ऊंचाई और गहराई इतनी है कि पानी गिरते समय एक शक्तिशाली विस्फोट सा अनुभव होता है. बरसात के मौसम में इसकी भव्यता और भी बढ़ जाती है.
Bahuti Waterfall

बहुती वाटरफॉल

रिपोर्ट-लवकेश सिंह

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिला मुख्यालय से 15 किमी दूरी पर स्थित बहुती वाटरफॉल अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए है. यह झरना सिर्फ सुंदर ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश का सबसे गहरा जलप्रपात है, जिसकी गहराई 644 फीट है. ऊपर से गिरता पानी चट्टानों से टकराकर ऐसा गर्जन करता है कि पास खड़े पर्यटक भी दंग रह जाते हैं.

बहुती वाटरफॉल बढ़ाता है रोमांच

बहुती वाटरफॉल की ऊंचाई और गहराई इतनी है कि पानी गिरते समय एक शक्तिशाली विस्फोट सा अनुभव होता है. बरसात के मौसम में इसकी भव्यता और भी बढ़ जाती है.

Bahuti Waterfall

गिरते पानी की फुहार और चट्टानों पर टूटते जल की आवाज़ ऐसे लगती है जैसे प्रकृति खुद किसी सिनेमाई सीन का निर्देशन कर रही हो.

खतरों के बावजूद पर्यटकों की भीड़

इस अद्भुत जलप्रपात की ओर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. प्रशासन द्वारा, जल प्राप्त में जालियां, बैरिकेटिंग की गई है.

Bahuti Waterfall

वहीं प्रशासन बार-बार चेतावनी दे चुका है कि किनारों पर गहराई और फिसलन है. सावधानी के बोर्ड भी लगाए गए हैं. हालांकि, रोमांच प्रेमियों के लिए यह खतरनाक आकर्षण की तरह है.

प्रकृति का नायाब करिश्मा

बहुती का यह झरना केवल पानी का गिरना नहीं है. यह प्रकृति का अद्भुत नृत्य है. चट्टानों के बीच फूटता जल, ऊपर से गिरते बादल बेहद आकर्षित लगते हैं.

Bahuti Waterfall

यहां चारों ओर मचती धुंध सभी मिलकर पर्यटक की आंखों और दिल को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.

स्थानीय पर्यटन और व्यवसाय को लाभ

पर्यटकों की बढ़ती संख्या से आसपास के गांवों और दुकानदारों की खुशियां भी बढ़ गई हैं.

Bahuti Waterfall

यहां चाय–नाश्ते की दुकानें, होटल और गाइड सेवाएं इन दिनों गुलजार हो रहे हैं.

मऊगंज कलेक्टर ने भेजा 10 करोड़ का प्रस्ताव, स्थापित की पुलिस चौकी

मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बहुती वाटरफॉल जो कि मध्य प्रदेश का सबसे गहरा जलप्रपात है इसके सौंदर्यीकरण को लेकर 10 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है, ताकि इस मनोरम जलप्रपात को और ही रोचक बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें-92 साल पुराना है रायपुर का पहला टॉकिज… क्या आप जानते हैं नाम?

Bahuti Waterfall

मऊगंज कलेक्टर ने वहां पर बने खंडहर भवन की मरम्मत करा कर पुलिस चौकी भी स्थापित कराई है ताकि घटनाओं को रोका जा सके.

ज़रूर पढ़ें