MP: कांग्रेस नेता रेखा जैन ने भगवान परशुराम से की औरंगजेब की तुलना; BJP बोली- कांग्रेस अब मुस्लिम लीग बन गई
कांग्रेस नेता के भगवान परशुराम की तुलना औरंगजेब से करने के बाद सियासत गरमा गई है.
Politics On Aurangzeb: मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर से औरंगजेब की एंट्री हो गई है. कांग्रेस नेता रेखा जैन के भगवान परशुराम से औरंगजेब की तुलना करने के बाद राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी भड़क गई. एमपी के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना तो कांग्रेस की पुरानी आदत हो गई है. अगर कांग्रेस ने रेखा जैन को पार्टी से नहीं निकाला तो इस बयान को कांग्रेस का ऑफिशियल स्टेटमेंट माना जाएगा. वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस की तुलना मुस्लिम लीग से की है.
‘कांग्रेस अब मुस्लिम लीग बन गई’
कांग्रेस नेता रेखा जैन के परशुराम की तुलना औरंगजेब से करने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा विधायक रामेश्वर मिश्रा ने कहा, ‘औरंगजेब ने गुरु पुत्रों को दीवार में चुनवा दिया. औरंगज़ेब के कारण लाखों मंदिर तोड़े गए. औरंगजेब ने अपने बाप को भी बंदी बना दिया. उस औरंगजेब की तुलना भगवान परशुराम से करना, यह दर्शाता है कि कांग्रेस की मति भ्रष्ट हो गई है. महात्मा गांधी ने कांग्रेस पार्टी को खड़ा किया था, लेकिन अब कांग्रेस मुस्लिम लीग बन चुकी है.’
Mauganj Violence: जान गंवाने वाले सनी द्विवेदी के भाई बोले- आतंकियों की तरह बर्ताव किया, छोटे बच्चे भी पत्थर मार रहे थे
रेखा जैन ने किया था फेसबुक पोस्ट
कांग्रेस की नेता रेखा जैन ने फेसबुक पर टिप्पणी करते हुए परशुराम की तुलना औरंगजेब से की थी. उन्होंने फेसबुक पोस्ट शेयर किया था. फेसबुक पोस्ट में लिखा था- ‘औरंगजेब ने अपने भाई का सिर काटकर पिता को भेंट किया तो भगवान परशुराम ने अपनी मां का सिर काटकर अर्पित किया. औरंगजेब को कोई भी मुसलमान उसे आदर्श नहीं मानता और संतान का नाम औरंगजेब नहीं रखता. लेकिन हिंदुत्व के ठेकेदार परशुराम जैसे चरित्र को आदर्श मानकर परशुराम का मंदिर तक बनवाते हैं.’
बयान के लिए रेखा जैन ने मांगी माफी
हर तरफ आलोचना के बाद जबलपुर नगर कांग्रेस ने रेखा जैन को नोटिस दे दिया. ब्राह्मण समाज के विरोध और कांग्रेस के नोटिस के बाद कांग्रेस नेत्री ने मीडिया के सामने आकर अपने बयान के लिए माफी मांगी है.