Vistaar Sthapana Utsav: विचार से विकास तक के सफर में आज सजेगा चर्चा का मंच, सीएम मोहन यादव समेत कई दिग्गज करेंगे शिरकत
विस्तार न्यूज के एक साल
Vistaar Sthapana Utsav: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल विस्तार न्यूज़ (Vistaar News) को एक साल पूरे हो गए हैं. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X), फेसबुक (Facebook), यूट्यूब (Youtube) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर अलग मुकाम हासिल किया है. एक साल के इसी जश्न को मनाने के लिए एमपी की राजधानी भोपाल में मंगलवार को होटल ताज लेक फ्रंट (Hotel Taj lake Front) में विस्तार स्थापना उत्सव मनाया जाएगा.
‘विचार से विकास तक’
विस्तार स्थापना उत्सव पर विचार का मंच सजेगा. विचार से विकास तक की चर्चा होगी. कार्यक्रम में मंच से समसामयिक मुद्दों से लेकर अलग-अलग मुद्दों पर गहनता से चर्चा होगी. देश से लेकर दुनिया तक हम हैं, सच के सफर में, इस सोच को लेकर शाम 5 बजे से चर्चा का मंच सजेगा. इसमें मध्य प्रदेश की राजनीति की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के वरिष्ठ और दिग्गज नेता शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें: Vistaar Sthapana Utsav: एक साल में जनता की आवाज बना Vistaar News, इस तरह हुआ खबरों का असर
सीएम मोहन यादव करेंगे शिकरत
विस्तार न्यूज़ के स्थापना उत्सव पर विचारों का मंच सजेगा. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शिरकत करेंगे. उनके अलावा डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.