Ram Mandir: अयोध्या में रनवे बनाने में भोपाल के इंजीनियर का दिमाग, सबसे कम बजट में बनाया

Ram Mandir: मिलिंद ने यह भी बताया की आखिर क्यों उन्होंने टेंडर में सबसे कम प्राइस पर बीड लगाई.
runway ayodhya

अयोध्या रनवे

Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशी और उलास का माहौल है. जहां एक तरफ श्रद्धालु रामलला की पवित्र भूमि पर मंदिर बनने से प्रसन्न हैं. वहीं दूसरी ओर भगवान राम के प्रति अपने प्रेम और भक्ति भाव को दिखाने और प्रभु की सेवा में अपना योगदान देने के लिए अलग-अलग चीजें कर रहें हैं. ऐसे ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सिविल इंजीनियर मिलिंद देशपांडेय ने अयोध्या में बनने वाले रनवे प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए बिड में सबसे कम प्राइस रखी है. देशपांडेय जी ने लाभ की जगह भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा को प्राथमिकता दी. 

रनवे पर भौगोलिक समस्याओं के चलते उन्होंने विशेषज्ञों से मदद ली है और रनवे का नया डिजाइन तैयार करवाया. जिसके बाद विश्वस्तरीय मानकों के हिसाब से रनवे तय समय दिसंबर में पूरा कर दिया गया. रनवे को इस तरीके से तैयार किया गया है कि वहां एयरबस जैसे बड़े विमान रात में भी आसानी से उतर सकते हैं. एयरपोर्ट का शुभारंभ पीएम मोदी द्वारा पहले ही किया जा चुका है. 

मीडिया से बात करते हुए सिविल इंजीनियर मिलिंद देशपांडेय ने बताया कि रनवे प्रोजेक्ट का निर्माण होते हुए वो पूरा समय वहीं मौजूद थे. उन्होंने बताया की रनवे पर फ्लाइट ट्रायल में एयरक्राफ्ट की सुरक्षित लैंडिंग पर ही उन्हें सुकून मिला. 

मिलिंद ने यह भी बताया की आखिर क्यों उन्होंने टेंडर में सबसे कम प्राइस पर बीड लगाई. उन्होंने कहा की जब रनवे बनाए की निविद निकली तो पहले वे वहां गए और उनकी अंतरात्मा ने उनसे कहा कि किसी भी कीमत पर उन्हें ही यह प्रोजेक्ट मिलना चाहिए। जिसके बाद उन्होंने  टेंडर में सबसे लो प्राइज पर बिड लगाई और भगवान राम से प्रार्थना किया कि यह प्रोजेक्ट उनको ही मिले.

ज़रूर पढ़ें