Bhopal Metro को नहीं मिल रहे यात्री, अब सुबह के समय नहीं चलेगी, उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही लेना पड़ा फैसला

भोपाल मेट्रो देश की 26वीं और मध्य प्रदेश की दूसरी मेट्रो है. लेकिन 14 दिनों के बाद भी मेट्रो को पैसेंजर नहीं मिल पा रहे हैं. इसके कारण भोपाल मेट्रो रेल प्रबंधन ने मेट्रो को सुबह ना चलाने का फैसला लिया है.
Bhopal Metro (File Photo)

भोपाल मेट्रो(File Photo)

Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए थे, लेकिन मेट्रो रेल प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है. भोपाल मेट्रो अब सुबह के समय नहीं चलेगी. एम्स स्टेशन पर अब मेट्रो सुबह 9 बजे के बजाय 12 बजे मिलेगी. मेट्रो में सुबह यात्री ना मिलने के कारण भोपाल मेट्रो रेल प्रबंधन ने ये फैसला लिया है.

दोपहर 12 बजे पहली और शाम साढ़े 7 बजे आखिरी मेट्रो

भोपाल मेट्रो देश की 26वीं और मध्य प्रदेश की दूसरी मेट्रो है. लेकिन 14 दिनों के बाद भी मेट्रो को पैसेंजर नहीं मिल पा रहे हैं. इसके कारण भोपाल मेट्रो रेल प्रबंधन ने मेट्रो को सुबह ना चलाने का फैसला लिया है. पहले एम्स स्टेशन पर सुबह 9 बजे ही मेट्रो मिल जाती थी, लेकिन अब पहली मेट्रो दोपहर 12 बजे से मिलेगी. अब भोपाल मेट्रो सिर्फ दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े सात बजे तक ही चलेगी. शाम को साढ़े 7 बजे एम्स से सुभाष नगर के बीच में आखिरी मेट्रो दौड़ेगी. यानी 7.55 तक ही यात्री मेट्रो में सफर कर सकेंगे.

पहले दिन ही पहुंचे थे सबसे ज्यादा यात्री

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 20 दिसंबर 2025 को भोपाल मेट्रो का उद्घाटन किया था. वहीं इसका कमर्शियल रन 21 दिसंबर से शुरू हुआ था. 21 तारीख को 6 हजार 568 यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया था. लेकिन ये संख्या घटकर एक हजार पहुंच गई है. लगातार घटती संख्या को देखते हुए भोपाल मेट्रो रेल प्रबंधन ने सुबह के समय इसे बंद करने का फैसला लिया है.

ये भी पढे़ं: MP News: उज्जैन में मौत के मुंह से बाहर आई महिला यात्री! चलती ट्रेन पर पैर फिसला, ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल ने बचाई जान

ज़रूर पढ़ें