Bhopal Metro का टाइम टेबल जारी, जानिए किस स्टेशन पर कितने बजे मिलेगी मेट्रो

भोपाल मेट्रो के जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक सुभाष नगर स्टेशन से एम्स जाने के लिए पहली मेट्रो 9 बजकर 40 मिनट पर मिलेगी. वहीं एम्स स्टेशन से सुभाष नगर के लिए पहली मेट्रो सुबह 9 बजे मिलेगी.
Bhopal Metro (File Photo)

भोपाल मेट्रो(File Photo)

Bhopal Metro Time Table: भोपाल मेट्रो का शुभारंभ कल यानी 20 दिसंबर से होने जा रहा है. हालांकि कमर्शियल संचलान 21 दिसंबर से होगा. इसके साथ ही शुक्रवार को भोपाल मेट्रो का टाइम टेबल जारी हो गया है. अगर आप भी मेट्रो से सफर करना चाहते हैं, तो आपके लिए जानन अहम हो जाता है, कि मेट्रो किस स्टेशन पर कितने बजे पहुंचेगी.

सुभाष नगर स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह 9:40 पर मिलेगी

भोपाल मेट्रो के जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक सुभाष नगर स्टेशन से एम्स जाने के लिए पहली मेट्रो 9 बजकर 40 मिनट पर मिलेगी. वहीं एम्स स्टेशन से सुभाष नगर के लिए पहली मेट्रो सुबह 9 बजे मिलेगी.

सुभाष नगर स्टेशन से जाने वाली मेट्रो- सुबह 9:40, 10:55, दोपहर 12:10, 13:25, 14:40, 15:55, शाम 17:10 और 18:25 बजे आखिरी मेट्रो एम्स के लिए जाएगी.

ऐम्स स्टेशन से जाने वाली मेट्रो- सुबह 9:00, 10:15, 11:30, दोपहर 12:45, 14:00, 15:15, 16: 30 बजे, शाम 17:45 बजे और 19:00 बजे सुभाष नगर के लिए आखिरी मेट्रो मिलेगी

21 दिसंबर से शुरू होगा कमर्शियल रन

21 दिसंबर से एम्स मेट्रो स्टेशन और सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के बीच कमर्शियल रन शुरू होगा. लगभग 7 किमी के इस ऑरेंज लाइन में 8 स्टेशन शामिल हैं. एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केंद्रीय विद्यालय और सुभाष नगर शामिल हैं. बता दें कि एमपी मेट्रो में प्रतिदिन कुल 17 ट्रिप (एम्स से सुभाष नगरः 09 ट्रिप, सुभाष नगर से एम्सः 08 ट्रिप) हैं.

ये भी पढे़ं: MP News: रतलाम में कुरआन शरीफ जलाने के बाद हंगामा, मुस्लिम महिला पर आरोप, पुलिस ने केस दर्ज किया

ज़रूर पढ़ें