CM Mohan Yadav की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही! काफिले में शामिल होने वाली 19 इनोवा गाड़ियों में भर दिया डीजल की जगह पानी

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रतलाम दौरे से पहले गुरुवार शाम रतलाम जा रही सीएम के काफिले में शामिल होने वाली 19 गाड़ियां बंद पड़ गई.
CM Mohan Yadav

सीएम के काफिले में शामिल होने वाली 19 गाड़ियां हुई बंद

CM Mohan Yadav: आज CM Mohan Yadav रतलाम दौरे पर जाने वाले हैं. इससे पहले ही उनकी सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. रतलाम के डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोल पंप पर काफिले में शामिल होने वाली 19 गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भरने का मामला उजागर हुआ है. इस घटना के कारण काफिले में शामिल होने वाली 19 इनोवा गाड़ियां बीच रास्ते में रुक गईं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं.

घटना का प्रभाव और तत्काल कार्रवाई

यह घटना तब सामने आई जब सीएम के काफिले में शामिल होने वाली गाड़ियां रतलाम में राइज कॉन्क्लेव 2025 के लिए तैयार की जा रही थीं. गाड़ियों के रुकने के बाद तुरंत जांच शुरू की गई, जिसमें पेट्रोल पंप पर डीजल की टंकी में पानी मिलने की बात सामने आई. स्थानीय पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं.

सुरक्षा में पहले भी चूक

यह पहली बार नहीं है जब सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में लापरवाही की खबर सामने आई है. इससे पहले इसी महीने की 20 तारीख को भोपाल में वीआईपी रोड पर उनके काफिले में एक तेज रफ्तार कार घुस गई थी. उस घटना में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को हिरासत में लिया था. पुलिस ने मामला मोटर व्हीकल एक्ट व भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत दर्ज किया गया था.

प्रशासनिक प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को ऐसी लापरवाही को बर्दाश्त न करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. साथ ही, पेट्रोल पंप के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें: रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, CM विष्णु देव साय जशपुर में रथयात्रा में होंगे शामिल

रतलाम में सीएम का दौरा

आज सीएम यादव रतलाम में राइज कॉन्क्लेव 2025 में हिस्सा लेंगे. यह आयोजन निवेश, उद्योग और युवा कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है. कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होंगे.

ज़रूर पढ़ें