बिहार चुनाव के ‘दंगल’ में CM मोहन यादव की एंट्री, पटना में बोले- ‘यहां की धरती ने हर युग में अपना परिचय दिया है…’
पटना में CM डॉ. मोहन यादव
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दंगल में मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव की एंट्री हो गई है. 14 सितंबर को CM मोहन यादव बिहार की राजधानी पटना के दौरे पर पहुंचे. यहां अखिल भारतीय यादव महासभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM मोहन यादव ने कहा कि बुद्ध और चाणक्य से लेकर हर युग में बिहार का नाम है. बिहार की धरती ने हर युग में अपना परिचय दिया है.
‘बिहार की धरती ने हर युग में अपना परिचय दिया’
CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- ‘ मध्य प्रदेश सरकार ने हर नगरीय निकाय में गीता भवन बनाने का निर्णय किया है. जहां-जहां भगवान कृष्ण ने लीलाएं कीं उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित कर रहे हैं. बिहार की धरती ने हर युग में अपना परिचय दिया है. बुद्ध और चाणक्य से लेकर हर युग में बिहार का नाम है. राजा भोज भी अपने परिवार सहित बिहार की धरती पर आए हैं इसलिए हमारा भोजपुरी से भी रिश्ता है. दुनिया में कहीं भी चले जाओ और राम कृष्ण का नाम बता दो तो सब समझ जाते हैं कि भारत से आए हो.’
पटना दौरे पर सीएम मोहन, यादव महासभा के कार्यक्रम में हुए शामिल LIVE
— Vistaar News (@VistaarNews) September 14, 2025
#DrMohanYadav #Patna #Bihar @DrMohanYadav51 #VistaarNews pic.twitter.com/iTYhhPLlYR
‘मथुरा में भी कृष्ण कन्हैया की जय जयकार होगी’
अखिल भारतीय यादव महासभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM मोहन यादव ने आगे कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अयोध्या में भगवान राम मुस्कुरा रहे हैं, इसलिए परमात्मा और न्यायालय चाहेगा तो मथुरा में भी कृष्ण कन्हैया की जय जयकार होगी. गोपाल कृष्ण भगवान की जय.’
बिहार विधानसभा चुनाव 2025
बता दें कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. अब तक चुनाव आयोग की ओर से बिहार चुनाव की तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन प्रदेश में तैयारी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां भी मैदान पर उतर चुकी हैं.