‘इस गया के साथ एक सौभाग्य जुड़ा हुआ है…’, जहां प्रचार करने पहुंचे CM मोहन यादव, वहां से है गहरा नाता; सुनते ही जनता ने लगाए जयकारे

Bihar Election 2025: CM मोहन यादव इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने गया विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस गया के साथ एक सौभाग्य जुड़ा हुआ है. साथ ही उन्होंने वहां से अपना गहरा नाता भी बताया, जिसके बाद लोग जयकारे लगाने लगे.
cm_mohan_yadav

CM मोहन यादव

CM Mohan Yadav in Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों बिहार के चुनावी रण में डटे हुए हैं. आज उन्होंने गया निर्वाचन क्षेत्र में BJP प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार के पक्ष में चुनावी प्रचार और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है. गया के साथ एक सौभाग्य जुड़ा हुआ है.

CM मोहन यादव ने बताया गहरा नाता

जनसभा को संबोधित करते हुए CM मोहन यादव ने कहा- ‘आज जहां मैं अपनी बात रख रहा हूं यहां बिहार के अंदर गया के साथ एक सौभाग्य जुड़ा हुआ है. यहां के हमारे प्रत्याशी प्रेम कुमार जी इतना प्रेम बांटते हैं और जनता इतना प्रेम रखती है कि यह अजय रहने वाला है. मध्य प्रदेश का तो आपसे विशेष नाता भी है. मेरी अपनी कुल देवी आपके यहां विराह माताआपके यहां विराजमान हैं. बोलिए विराह माता की जय.’ इसके बाद जनता ने भी जमकर जयकारे लगाए.

‘अशोक चिन्ह बिहार की धरती ने दिया है…’

इस दौरान CM मोहन यादव ने कहा- हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि सम्राट अशोक लगभग 2200 साल पहले उज्जैन से युवराज बनकर आते हैं और यहां सम्राट बनकर के दुनिया में अलग प्रकार के देश का परिचय कराते हैं. हम सब जानते हैं कि अशोक चिन्ह किसी ने दिया है तो वह बिहार की धरती की देन है.’

‘गया जी से नाता नहीं छूटता…’

CM मोहन यादव ने आगे कहा- ‘सनातन संस्कृति में हर किसी के जीवन में वह कहीं जाए या न जाए लेकिन सपना होता है कि एक बार अपने पितरों को नमन करने गया जी जरूर आता है. गया जी से नाता नहीं छूटता है.’

ये भी पढ़ें- MP के इंदिरा सागर डैम ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक महीने में सरप्लस बिजली से कर ली 18 करोड़ की कमाई

‘अगला सारा विकास गया के लिए होगा’

CM डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान यह भी कहा कि आने वाले सालों में अगला सारा विकास गया के लिए ही होगा.

ज़रूर पढ़ें