रायपुर से भोपाल जाने वाली IndiGo फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, 45 मिनट तक फंसे रहे यात्री

IndiGo: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भोपाल के लिए रवाना होने वाली IndiGo फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. इस कारण विमान में सवार यात्री 45 मिनट तक फंसे रहे और परेशान होते रहे.
indigo

IndiGo फ्लाइट

IndiGo: रायपुर के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भोपाल के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. गुरुवार शाम 5:15 बजे IndiGo की फ्लाइट को रायपुर से भोपाल के लिए रवाना होना था. सभी यात्री भी विमान पर सवार हो गए थे, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से विमान उड़ान नहीं भर सका. यात्री करीब 45 तक विमान में फंसे रहे और परेशान होते रहे. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर उड़ान का नया टाइम बता दिया गया है. अब यह फ्लाइट रात 8.30 बजे उड़ान भरेगी.

रायपुर से भोपाल जा रही थी फ्लाइट

इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6ई 7371 को गुरुवार शाम 5:15 बजे अपने निर्धारित समय पर रायपुर से भोपाल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरना था. सभी यात्री विमान पर सवार हो गए थे. उड़ान भरने से पहले ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई. करीब 45 मिनट तक यात्री विमान में ही फंसे रहे और परेशान होते ही. तकनीकी खराबी सामने आने के बाद सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

नया टाइम शेड्यूल

फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद और पैसेंजर्स के लिए नया टाइम शेड्यूल किया गया है. फ्लाइट का नया प्रस्थान समय 8:30 बजे है.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh के सरकारी स्कूल में ‘भाड़े’ के शिक्षक, खुली पोल तो नाराज हुए टीचर्स और कर दिया रिजाइन, जानें मामला

इंडिगो ने लिखा पत्र

फ्लाइट में आई तकनीकी खराब को लेकर IndiGo ने अपने यात्रियों के नाम एक अपठित संदेश लिखा है. पत्र में लिखा गया- ‘इंडिगो: प्रिय फल्यार, 21 नवंबर को उड़ान 6ई 7371, आरपीआर-बीएचओ, पीएनआर के318पीजी में देरी हुई है और नया प्रस्थान समय 20.30 बजे है.  हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजनाओं पर असर पड़ सकता है और इससे आपको होने वाली असुविधा के लिए हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं. हमारी टीम आपको जल्द से जल्द हवाई यात्रा कराने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. नवीनतम अपडेट के लिए, बेझिझक हमारी आधिकारिक वेबसाइट देखें या https:// पर 6Eskai पर एक संदेश भेजें.

सादर, इंडिगो

शाम 6:13 बजे

ये भी पढ़ें-CG News: बिटकॉइन मामले पर सियासत, BJP के आरोपों पर भूपेश बघेल ने किया पलटवार, कहा- करेंगे मानहानि का केस

ज़रूर पढ़ें