Ujjain News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के लिए मां बगलामुखी मंदिर में विशेष यज्ञ, खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ हुई प्रार्थना

Ujjain News: 'महाकाल की नगरी' उज्जैन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत की कामना के लिए मां बगलामुखी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और मिर्ची यज्ञ का आयोजन किया गया.
Mirchi Yagya was performed in Ujjain for the victory of the Indian women's cricket team.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के लिए उज्जैन में मिर्ची यज्ञ किया गया.

Ujjain News: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों का फाइनल मुकाबला होना है. इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के लिए उज्जैन के मां बगलामुखी मंदिर में विशेष पूजा और मिर्ची यज्ञ का आयोजन किया गया. देश भर के श्रद्धालु और महंत महावीर नाथ के नेतृत्व में पीर योगी रामनाथ महाराज ने टीम की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रार्थना की. साथ ही यज्ञ में भारतीय महिला खिलाड़ियों की फोटो रखकर आशीर्वाद मांगा गया.

जीत के लिए मां बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ

महाकाल की नगरी उज्जैन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत की कामना के लिए मां बगलामुखी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और मिर्ची यज्ञ का आयोजन किया गया. श्रद्धालु और देश भर से आए श्रद्धालुओं ने पीर योगी रामनाथ महाराज के नेतृत्व में महंत महावीर नाथ के साथ मां बगलामुखी से की ऐतिहासिक जीत लिए प्रार्थना, कामना और यज्ञ किया. वहीं, मिर्ची यज्ञ में भारतीय महिला खिलाड़ियों की फोटो रखकर जीत के लिए आशीर्वाद मांगा गया.

Prayers were offered with the photographs of the players.
खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ हुई प्रार्थना

मिर्ची यज्ञ का क्या मतलब है?

महंत महावीर नाथ महाराज ने बताया कि मिर्ची यज्ञ का मतलब होता है- ‘दुश्मनों की हार और भारत की जीत हो, इसीलिए यहां पर आज विशेष प्रकार से पूजा अर्चना कर मिर्ची यज्ञ किया गया है, जिससे भारत विश्व गुरु बने. जिस प्रकार ऑपरेशन सिंदूर में महिलाओं ने पाकिस्तान को नष्ट नाबूत किया था, उसमें भी हमारी सेना की महिलाओं के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में जीत हासिल की गई थी. उसी प्रकार आज वर्ल्ड कप में भारत-साउथ अफ्रीका को पटकनी देखकर विश्व कप विश्व विजेता बनेगा.

ये भी पढ़ें-IND vs SA Final: आज फाइनल में होगा भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, यहां देखें लाइव एक्शन

उन्होंने आगे कहा कि इसी कामना के साथ मां बगलामुखी धाम में मिर्ची यज्ञ कर मन से प्रार्थना और आशीर्वाद मांगा है.

ज़रूर पढ़ें