‘लालू चारा चोर और तेजस्वी 9वीं फेल मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे’, CM मोहन यादव ने बिहार में महागठबंधन पर जमकर हमला बोला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज बिहार में कई विधानसभाओं में रैलियां की. रविवार को वे चिरैया विधानसभा भी पहुंचे. यहां उन्होंने एनडीए उम्मीदवार लालबाबू प्रसाद गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
In Bihar, CM Dr. Mohan Yadav fiercely attacked the Grand Alliance.

बिहार में सीएम डॉ मोहन यादव ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला.

CM Mohan Yadav in Bihar: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस समय बिहार में हैं. यहां रविवार को उन्होंने एनडीए के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी समेत महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस बार जनता महागठबंधन का पूरी तरह सफाया करने जा रही है.

‘9वीं फेल मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज बिहार में कई विधानसभाओं में रैलियां की. रविवार को वे चिरैया विधानसभा भी पहुंचे. यहां उन्होंने एनडीए उम्मीदवार लालबाबू प्रसाद गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘लालू यादव के समय बिहार में शाम ढलते ही लोगों घरों के अंदर चले जाते थे. हर तरफ भय था. बिहार अपराध का पर्याय बन चुका था. लेकिन एनडीए सरकार बिहार को अपराध से निकालकर विकास के रास्ते पर लेकर आई. लालू चारा चोर और तेजस्वी नौवीं फेल मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.’

‘चुनाव के समय राहुल गांधी पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं’

मुख्यमंत्री ने रविवार को बांका जिले में बेलहर सीट से एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव के समर्थन में भी रैली की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा, ‘राहुल गांधी को अभी तक समझ में नहीं आया कि चुनाव कैसे होती है. बिहार में चुनाव चल रहा है. राहुल गांधी मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं. फिर चुनाव हारने के बाद विदेश भाग जाएंगे और ईवीएम पर सवाल उठाएंगे.’

ये भी पढे़ं: भोपाल में इंसानियत हुई शर्मसार, बेटी ने मां को ढाई साल तक कमरे में रखा कैद, पुलिस ने किया रेस्क्यू

ज़रूर पढ़ें