दिल्ली चुनाव के Exit Polls पर बोले CM मोहन यादव- ‘8 तारीख को BJP की जीत तय है’

Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल को लेकर CM मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कामों से दिल्ली की दुर्दशा हुई, जिससे जनता नाराज थी.
mp news

सीएम मोहन यादव

Exit Polls: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है. मतदान के बाद सामने दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल सामने आए, जिसे लेकर मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. दिल्ली निश्चित तौर पर BJP की तरफ बढ़ रही है.

दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर CM मोहन यादव का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा-‘दिल्ली में BJP सरकार बनाने जा रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि 8 फरवरी को BJP सत्ता में आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार काम किया और जनता का दिल जीता है उसके बल पर हम जीत की ओर बढ़ रहे है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कामों से दिल्ली की दुर्दशा हुई, जिससे जनता नाराज थी. एग्जिट पोल के नतीजे दर्शा रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. 8 तारीख को चुनाव परिणाम आ रहे हैं, BJP की जीत तय है.’

https://twitter.com/VistaarNews/status/1887351004485853333

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

दिल्ली की 70 विधानसभा के लिए 5 फरवरी को 60.44 प्रतिशत वोटिंग हुई. वोटिंग खत्म होते ही दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल सबके सामने आ गए. एग्जिट पोल के रुझानों के मुताबिक दिल्ली में BJP की सरकार बनती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- Delhi Exit Polls: दिल्ली में बदलेगी सरकार! खिलेगा ‘कमल’, एग्जिट पोल में भाजपा की बल्ले-बल्ले

दिल्ली में नेताओं की बयानबाजी शुरू

एग्जिट पोल सामने आने के बाद दिल्ली के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है. ग्रेटर कैलाश से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आगव कहा, ‘आम लोगों की आवाज बीजेपी के जो दबंग हैं, वो दबाते हैं. एक आम आदमी एग्जिट पोल में कुछ नहीं कहता है. आप का वोट शेयर, आकलन से अधिक होता है. मैं पूरे इलाके में घूमा, तो लोगों ने आप की तरफ इशारा किया. दिल्ली में बड़े बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है. तमाम एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.’

वहीं,  दिल्ली BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘दिल्ली में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है. आप-दा जा रही है और BJP आ रही है.’

ज़रूर पढ़ें