सतना के ‘HIV ब्लड कांड’ में आखिर चूक कहां हुई? डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने बताया

Vindhya Gaurav Samman 2025: सतना 'HIV ब्लड कांड' में चूक को लेकर डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी है. रीवा में आयोजित विस्तार न्यूज के कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि सावधानियां रखने के बाद भी किस प्रकार से ये घटना हुई है उसकी जांच की जा रही है.
satna_hiv_blood_case

सतना 'HIV ब्ल्ड कांड' पर डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला

Vindhya Gaurav Samman 2025: मध्य प्रदेश के सतना जिले में 6 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने का मामला सामने आया है. इस ‘HIV ब्लड कांड’ की वजह से यानी संक्रमित खून चढ़ाने के कारण 6 बच्चों की मौत हो गई. इस पूरे मामले में चूक को लेकर डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी है.

रीवा जिले में आयोजित विस्तार न्यूज के कार्यक्रम ‘विंध्य गौरव सम्मान 2025’ और ‘विंध्य मं पंचाइत’ के मंच पर डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने बताया- ‘लापरवाही की जांच की जा रही है. इस मामले में कार्रवाई भी की गई है. थैलेसीमिया के जो बच्चे होते हैं उन्हें महीने में दो से तीन बार खून चढ़ाना पड़ता है. ऐसे में वह सरकारी अस्पताल भी जाते हैं, प्राइवेट अस्पताल भी जाते हैं और रिश्तेदारी में भी जाते हैं. आमतौर पर डोनर के हर ब्लड सैंपल की जांच की जाती है. HIV है कि नहीं यह जांच की जाती है उसके बाद ही ब्लड सैंपल ब्लड बैंक जाता है. इतनी सावधानी बरतने के बाद भी किस प्रकार से यह घटना हुई उसकी जांच की जा रही है.’

विस्तार न्यूज के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत के साथ बात करते हुए डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने आगे बताया- ‘जांच में सामने आया है कि 6 में से 1 बच्चे के माता-पिता HIV संक्रमित थे. चार महीने पहले बच्चे में HIV संक्रमण होना पाया गया था. बाकी सभी बच्चों की पिछले 6 महीने की ट्रैंकिंग की जा रही है. इसकी रिपोर्ट 6 महीने में सौंपने के लिए कहा गया है. इस गंभीर घटना की जांच की जा रही है.’

मामले में की गई है कार्रवाई

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने आगे बताया- ‘इस मामले में दो लोगों को सस्पेंड किया गया है. अधिकारियों की टीम बनाई गई है. जवाब तलब किए जा रहे हैं. नोटिस जारी किए गए हैं.’

हवाई सेवा ने रीवा के विकास को कितनी रफ्तार दी है?

विस्तार न्यूज के मंच पर डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि एयर कनेक्टिविटी होने के बाद उद्योग, टूरिज्म और मेडिकल सेवा को गति मिलती है. 10 नवंबर को एक सपना साकार हुआ, जब ATR 72 रीवा से चलना शुरू हुआ है. 22 दिसंबर से रीवा से इंदौर इंडिगो की फ्लाइट भी शुरू हो रही है.’

ज़रूर पढ़ें