देवी अहिल्याबाई की तस्वीर और 50% चांदी… PM मोदी ने जारी किया देश का पहला 300 रुपए का सिक्का, जानें इसमें क्या है खास
300 रुपए के सिक्के में क्या है खास?
300 Rupees Coin: पूरा देश वीरांगना देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मना रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवी अहिल्याबाई होलकर की तस्वीर वाला 300 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया. इससे पहले 30 मई को इस संबंध में वित्त मंत्रालय ने इसकी गजट अधिसूचना जारी की. PM नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में यह सिक्का जारी किया.
300 रुपए का सिक्का जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर 300 रुपए का स्मारक सिक्का जारी कर दिया है. इस सिक्के में देवी अहिल्याबाई होलकर की तस्वीर है. यह सिक्का 35 ग्राम का है, जिसमें 50% चांदी है. एक तरफ जहां देवी देवी अहिल्याबाई होलकर की तस्वीर है तो दूसरी तरफ अशोक स्तंभ, रुपए का चिह्न और ‘300’ अंक रहेगा.
300 रुपए के सिक्के में क्या खास होगा?
- इस 35 ग्राम के सिक्के में 50% चांदी होगी
- इसमें अहिल्याबाई होलकर की तस्वीर होगी
- सिक्के के ऊपरी हिस्से में हिंदी में और नीचे अंग्रेजी में ‘अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती’ लिखा होगा.
- बाईं और दाईं तरफ ‘1725-2025’ होगा.
- दूसरी तरफ अशोक स्तंभ, रुपए का चिह्न और ‘300’ अंक होगा. साथ ही ‘भारत’ हिंदी और अंग्रेजी में लिखा होगा.
- यह देश का पहला 300 रुपए का सिक्का होगा.
- वित्त मंत्रालय ने इसके लिए गजट नोटिफिकेशन जारी किया है.
4 धातुओं से मिलकर बना है सिक्का
300 रुपए का यह खास स्मारक सिक्का 4 धातुओं से मिलाकर बना है. इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जिन्क का प्रयोग किया गया है. सिक्का 35 ग्राम का रहेगा.
वित्त मंत्रालय ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन
सिक्का जारी होने से पहले 30 मई को इस संबंध में वित्त मंत्रालय ने इसकी गजट अधिसूचना जारी कर दी है.