MP News: ऊर्जा मंत्री के भाई देवेंद्र सिंह तोमर का लंग इंफेक्शन से निधन, स्थानीय राजनीति के चाणक्य माने जाते थे

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवेंद्र सिंह तोमर के निधन पर दुख जताया है
Energy Minister Pradyuman Singh Tomar's brother Devendra Singh Tomar passed away

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई देवेंद्र सिंह तोमर का निधन

MP News: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई देवेंद्र सिंह तोमर का रविवार यानी 8 दिसंबर की रात भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में निधन हो गया. फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से पिछले कई दिनों से बीमार थे. चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया जा रहा था

ऊर्जा मंत्री के बड़े भाई यानी देवेंद्र सिंह तोमर को लंग्स इंफेक्शन (Lung Infection) था. एयर एंबुलेंस के जरिए ग्वालियर से हैदराबाद ले जाया जा रहा था. यहां कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में भर्ती कराया जाना था. लेकिन बीच रास्ते में हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद राजधानी भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने निधन पर दुख जताया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवेंद्र सिंह तोमर के निधन पर दुख जताया है. दोनों ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करके दुख जताया है.

आज ग्वालियर में देवेंद्र सिंह तोमर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Jabalpur में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में 8 लोग गंभीर रुप से घायल

स्थानीय राजनीति के चाणक्य थे

देवेंद्र सिंह को स्थानीय राजनीति का चाणक्य कहा जाता है. तीन बार नगर निगम में पार्षद निर्वाचित हुए. साल 2009 में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. उनकी एक बेटी व बेटा है. ऐसा कहा जाता है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के राजनीतिक गुरु उनके बड़े भाई देवेंद्र तोमर ही थे.

ज़रूर पढ़ें