GIS 2025: एमपी में होगी धनवर्षा! अडानी ग्रुप 1.10 लाख करोड़, अवाडा ग्रुप 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा
GIS 2025: अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में करेगा 1.10 लाख करोड़ का निवेश
GIS 2025: सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया. इस समिट के पहले दिन 60 से अधिक देशों के उद्योगपति शामिल हुए. इनमें अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज ग्रुप के CMD नाविर गोदरेज, वीई कमर्शियल के MD और CEO विनोद अग्रवाल जैसे दिग्गज उद्योगपति शामिल हुए.
अडानी प्रदेश में करेंगे 1.10 लाख करोड़ का निवेश
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ऐलान करते हुए कहा कि ग्रुप मध्य प्रदेश में 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. वहीं अवाडा ग्रुप 50 हजार करोड़ रुपये और हिंडाल्को 15 हजार करोड़ रुपये निवेश करने जा रहा है. गौतम अडानी ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कंपनी 1.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. इससे 2023 तक 1.20 लाख रोजगार का सृजन होगा. स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में भी एक लाख करोड़ रुपये तक का निवेश करेंगे.
ये भी पढ़ें: ‘यही सही समय है MP में निवेश का…’ GIS 2025 में PM मोदी का संबोधन, निवेशकों को दिया ‘ट्रिपल T’ का मंत्र
सीएम ने गौतम अडानी से की मुलाकात
सीएम मोहन यादव ने कई निवेशकों से वन-टू-वन मुलाकात की. गौतम अडानी से मुलाकात की. प्रदेश के अलग-अलग सेक्टर में निवेश को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई. इसके साथ ही सीएम ने नादिर गोदरेज से भी मुलाकात की.
इन सेक्टर्स में होगा निवेश
मध्य प्रदेश सरकार का फोकस रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने पर है. इस क्षेत्र में तेलंगाना की एक्सिस एनर्जी वेंचर्स ग्रुप 48 हजार करोड़ रुपये, महाराष्ट्र की अवाडा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड 45 हजार करोड़ रुपये, जिंदल इंडिया 10 हजार करोड़ रुपये, अडानी ग्रुप 10 हजार करोड़ रुपये निवेश कर सकता है. वहीं खनिज उद्योग में डालमिया सीमेंट 3 हजार करोड़ और सन फार्मास्युटिकल फार्मा और हेल्थकेयर के क्षेत्र में 2 हजार करोड़ रुपये निवेश कर सकता है.