GIS 2025: CM मोहन यादव बोले- निवेश फ्रेंडली नीति तैयार कर रहे हैं, भारत को 35 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाना है

GIS 2025: सीएम ने कहा कि हमने कई नए क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए सरल, निवेश अनुकूल और प्रासंगिक नीतियों का निर्माण किया है. सरलीकरण व्यापार, बाधा रहित व्यापार हमारी उच्च प्राथमिकता है
GIS 2025: CM Mohan Yadav addressed the investors

GIS 2025: CM मोहन यादव ने निवेशकों को संबोधित किया

GIS 2025: सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का शुभारंभ किया. इस समिट में 60 से अधिक देशों के उद्योगपति शामिल हुए. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भी मौजूद रहे. इस सीएम ने कहा कि भोपाल एक ग्लोबल तौर पर एक नई पहचान बनाने जा रहा है.

‘भोपाल की नई पहचान बनने जा रही है’

निवेशकों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अभी तक गूगल पर भोपाल सर्च करने पर गैस त्रासदी के माध्यम से अतीत की एक काली छाया को लेकर एक कष्ट महसूस हुआ करता था. आज प्रधानमंत्री की मौजूदगी से भोपाल एक ग्लोबल तौर पर एक नई पहचान बनाने जा रहा है.

मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की सरकार सतत विकास और औद्योगिक विकास की दिशा में निर्वाध रूप से आगे बढ़ रही है. इस समिट की थीम ही अपने आप में उत्साह वर्धक है. प्रदेश में असीम संभावनाओं को दर्शाती है.

‘हमारा लक्ष्य देश को 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है’

मोहन यादव ने कहा, प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास का मंत्र दिया है. इसमें यह संदेश समाहित है कि जब संभावनाओं के अनंत आकाश में आशाओं की जोत जलाते हैं तो एक नहीं सभी के आंगन रौशन होते हैं. यही हमारी सनातन संस्कृति गौरवशाली विरासत भी है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के संकल्प भारतवासियों ने लिया है. हमारा लक्ष्य देश को 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है. विकसित भारत के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश अपने योगदान के लिए प्रतिबद्ध है. इसी अनुक्रम में आगामी पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को दो गुना करने का लक्ष्य निश्चित किया है. जिसके लिए हम लगातार गतिशील हैं.

‘हम निवेश फ्रेंडली नीति लगातार तैयार कर रहे हैं’

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल पहले निवेश और विकास की यात्रा को रीजनल कॉन्क्लेव को उज्जैन से शुरू किया. यह आगे जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, शहडोल, नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हुए. इसी क्रम में हमने देश के अलग-अलग शहरों में रोड शो किए. इसके साथ ही देश के बाहर भी यूके, जर्मनी और जापान में भी मध्य प्रदेश की विकास गाथा को प्रस्तुत किया.

उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा में मध्य प्रदेश सरकार देश-विदेश के उद्योगपतियों से बात करके उनकी चुनौतियों और आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया. इसके बाद हमने एक रोडमैप तैयार किया. हम निवेश फ्रेंडली नीति पर लगातार तैयार कर रहे हैं.

‘सरल, निवेश अनुकूल और प्रासंगिक नीतियों का निर्माण किया ‘

सीएम ने कहा कि हमने कई नए क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए सरल, निवेश अनुकूल और प्रासंगिक नीतियों का निर्माण किया है. सरलीकरण व्यापार, बाधा रहित व्यापार हमारी उच्च प्राथमिकता है. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने जन विश्वास अधिनियम पास किया है. जिसका उद्देश्य जटिल-अप्रासंगिक प्रावधानों को कम करना है. सिंगल विंडो सिस्टम को बेहतर बनाना है और शासन में पारदर्शिता लाना है. हमने वर्ष 2025 को उद्योग और रोजगार का वर्ष मनाने का निर्णय किया है. GIS के बाद अलग-अलग छह विभागों को लेकर समिट करने की योजना पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 15 मिनट देरी से पहुंचे PM मोदी, माफी मांगते हुए बताई अहम वजह

‘बीजेपी की सरकार ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है’

मोहन यादव ने कहा कि किसी भी प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए चार अलग अलग मूलभूत आवश्यकता होती है, जल, भूमि, बिजली और कुशल कार्यबल. बाबा महाकाल की कृपा से मध्य प्रदेश में सरप्लस बिजली है, भरपूर पानी है, विशाल लैंड बैंक है, कुशल मानव संसाधन है. यहां कानून व्यवस्था भी अनुकूल है. इसके साथ ही सरकार की प्रतिबध्ता भी है, डबल इंजन की सरकार अपने सभी निवेशकों के लिए सरल प्रभावी और त्वरित गति से चलने वाले वातावरण को उपलब्ध करवा रही है. जीएसडीपी में मध्य प्रदेश बड़े राज्यों की श्रेणी में सबसे तेज गति से बढ़ने वाले राज्यों में अपने प्रमुख स्थान पर है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है. कई बड़े प्रोजेक्ट पर हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें