GIS 2025: रॉकेट की रफ्तार से सड़क पर दौड़ेंगी गाड़ियां!, इंदौर-भोपाल-जबलपुर के बीच बनेगा हाईस्पीड कॉरिडोर
GIS 2025: इंदौर से जबलपुर बनेगा हाईस्पीड कॉरिडोर
GIS 2025: मध्य प्रदेश में गाड़ियां अब रॉकेट की रफ्तार से भागती नजर आएंगी. प्रदेश के सबसे बड़े तीन शहरों के बीच हाई स्पीड कॉरिडोर बनाया जाएगा. ये कॉरिडोर इंदौर, भोपाल और जबलपुर के बीच बनाया जाएगा. इसका निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और मध्य प्रदेश सरकार मिलकर करेगी. यह घोषणा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने की है. इसके लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में NHAI के साथ MOU साइन किया गया.
ग्रीन फील्ड कॉरिडोर होगा तैयार
इंदौर, भोपाल और जबलपुर के बीच बनने वाला हाईस्पीड कॉरिडोर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर होगा. इसका मतलब ये है कि बिल्कुल नई सड़क तैयार की जाएगी. इसकी कुल लंबाई लगभग 455 किमी होगी. इसकी अनुमानित लागत 14 हजार 105 करोड़ रुपये है.
इसके अलावा मध्य प्रदेश में NHAI साल 2047 तक 25 और सड़क परियोजनाएं पूरी करेगा. इन सभी परियोजनाओं की कुल लंबाई 4,900 किमी होगी. इन पर 1 लाख 30 हजार 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
‘हाईस्पीड रोड से मध्य प्रदेश में क्रांति आएगी’
विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये की लागत की सड़कों के लिए MOU साइन किया गया है. ये आगामी 5 सालों में बनाई जाएंगी. पहले 60 हजार करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसके बाद में 40 हजार करोड़ की रोड बनाई जाएंगी.
उन्होंने आगे कहा कि सारी सड़कें हाई स्पीड होंगी. एक्सेस कंट्रोल के साथ बनाई जाएंगी. एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरी कम होगी. इससे क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा. प्रदेश के हर संभाग में हाईस्पीड रोड का जाल बिछाया जाएगा.