GIS 2025: समापन सत्र में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह, बोले- 2047 तक देश को विकसित बनाना लक्ष्य, एमपी इसमें सहयोगी बनेगा
GIS 2025: गृहमंत्री अमित शाह बोले 2047 तक भारत को विकसित बनाना है
GIS 2025: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) में आयोजित की जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का मंगलवार को समापन हो गया. इसके समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल हुए. उन्होंने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम मोहन यादव और उनकी टीम को बधाई. मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह की कार्ययोजना सरकार ने बनाई है, इसमें से अधिक से अधिक MoU जमीन पर उतरेंगे.
‘2047 तक देश को विकसित बनाना लक्ष्य’
समापन सत्र में निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने देश की 130 करोड़ जनता के सामने साल 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है. साल 2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य भी रखा है. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की ये समिट दोनों लक्ष्यों को साकार करने में सहयोगी बनेगी. कोई एक सरकार देश का विकास नहीं कर सकती है. टीम इंडिया में राज्य और भारत सरकार मिलकर काम करेंगी.
ये भी पढ़ें: मलेशिया-थाईलैंड से आए 20 क्विंटल फूलों से सजेगा बाबा महाकाल का दरबार, नंदी मंडपम को बनाया जाएगा स्वर्ण महल
‘मध्य प्रदेश में विकास के बड़े काम हुए’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि समिट में लोकल और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट के कई डायमेंशन अचीव किए गए हैं. देश में मध्य प्रदेश निवेश के लिए एक बड़ा आकर्षण केंद्र बना है. बिजली, पानी और सड़क को लेकर जो एमपी बीमारू राज्य माना जाता था, उसे बीजेपी की सरकार ने 20 साल में बदल कर रख दिया. गृहमंत्री ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में कृषि और इंडस्ट्रियल पोटेंशियल को आगे ले जाने में टीम एमपी कामयाब होगी. मुझे ऐसा विश्वास है.
‘दो दिनों में 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले’
गृह मंत्री अमित शाह ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको मध्य प्रदेश में भरोसेमंद प्रशासन मिलेगा. इसलिए आइए और यहां निवेश कीजिए. दो दिनों में एमपी को 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.